हनुमानगढ़। निकट गांव मेहरवाला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को बच्चों को तपती गर्मी में शुद्ध व स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए आधुनिक वाटरकुलर व बच्चों के लिए 2 पंखे समाजसेवी मैना बाई द्वारा भेंट किया गया। इसी के साथ पर्यावरण संरक्षण के तहत विद्यालय में पौधारोपण किया गया। विद्यालय प्रिंसिपल ने बताया कि विद्यालय में बच्चों को गर्मी में ठंडे पानी के लिए वाटरकूलर व पंखों की बेहद आवश्यकता थी, समाजसेवी मैना बाई ने स्वयं के खर्चे पर विद्यालय को बच्चों के लिए वाटर कूलर व 2 पंखे विद्यालय को भेंट किये, जो बेहद सराहनीय कदम है। समाजसेवी मैना बाई ने बताया कि उन्होंने अपने गुरु पूर्व पार्षद छन्नो बाई की प्रेरणा से विद्यालय में वाटरकूलर भेंट किया है। उन्होने बताया कि समय समय पर सामाजिक क्षेत्र में जरूरतमंदों का सहयोग किया जाता है। इस मौके पर जान्हवी, परी सहित अन्य विद्यालय स्टॉफ मौजूद था।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।