नेकी की रसोई में वाटर कूलर भेंट किया

0
174

हनुमानगढ़। पंजाब नेशनल बैंक की ओर से सामाजिक कार्यों की श्रंखला में मंगलवार को जंक्शन दुर्गा मंदिर के नजदीक स्थित नेकी की रसोई में वाटर कूलर भेंट किया। वाटर कूलर का लोकार्पण मंगलवार को बैंक के एजीएम दीपक बंसल, जीएम सुशील सिंह, जीएम बीके गोयल, जीएम गौरव अरोड़ा, वरिष्ठ प्रबंधक रोशन सिंह, प्रबंधक आशीष अग्रवाल ने किया। बैंक एजीएम दीपक बंसल ने कहा कि बैंक सामाजिक कार्य के चलते समय समय पर समाज सेवा के कार्य में अग्रणी रहता है इसके चलते बैंक द्वारा जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री का भी वितरण किया जा चुका है। नेकी की रसोई के संचालक अशोक गर्ग एवं हेमंत गोयल ने बैंक प्रबंधक का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर गिरधारी लाल कालरा, रहेजा ,गोस्वामी व सतीश आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।