गौसंदेश यात्रा की तैयारियां सम्पूर्ण, प्रचाररथ रवाना

0
233
– संत करेगे नंदीशाला का शिलान्यास, बीकानेर संभाग की सबसे बड़ी नंदीशाला बनाने का लक्ष्य
हनुमानगढ़। 19 अक्टूबर को परम श्रद्धेय गोऋषि स्वामी श्रीदत्तशरणानन्दजी महाराज के पावन सान्निध्य में हनुमानगढ़ पहुचने वाली वेदलक्षणा गोसन्देश यात्रा के प्रचार के लिये प्रचार रथ को रविवार को रवाना किया गया। विधिवत पूजा अर्चना के बाद गौशाला समिति के अध्यक्ष इन्द्र हिसारिया, बीरबल जिन्दल, गोपाल जिन्दल, मनीष बत्तरा, मुकेश महर्षि, सौरभ जिन्दल, बब्बी भटेवाला, महावीर जांगिड़, महेश शर्मा, लवली चावला, पुरूषोत्तम सोनी ने गौमाता के जयकारों के साथ रवाना किया। गौशाला समिति अध्यक्ष इन्द्र हिसारिया ने बताया कि गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संत दत्त शरणानंद जी महाराज दिनांक 18 अक्टूबर 2021 को सांय 5 बजे जिले में प्रवेश कर जाएंगे दिनांक 19 अक्टूबर 2021 को प्रातः से कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। साथ ही मार्गो की साफ सफाई कर पॉलिथीन मुक्त अभियान चलाया जायेगा। उन्होने बताया कि पथमेड़ा महाराज श्री का जीवन गौ सेवा को समर्पित है ऐसे संत का हनुमानगढ़ आगमन यहां के गो भक्तों के लिए गौरव का विषय है ऐसे संतो के दर्शन दुर्लभ है जो  19 अक्टूबर को आपको करने के लिए मिलेंगे दत्त शरणानंद जी  महाराज  के साथ अन्य संत महापुरुष भी पधारेंगे। इन्द्र हिसारिया ने बताया संतों के सानिध्य में श्रीगौशाला सेवा समिति में नंदीशाला का भी शुभारम्भ किया जायेगा। उक्त नंदीशाला बीकानेर संभाग की सबसे बड़ी नंदीशाला बनाने का लक्ष्य लेकर गौशाला समिति कार्य कर रही है। उक्त नंदीशाला में 1500 से अधिक नंदी रखे जायेगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।