8 जुलाई को ज़िले में विशाल संख्या में पौधारोपण के लिए तैयारियां पूर्ण

0
236

जिला संवाददाता- शाहपुरा शाहपुरा ज़िले को हरित बनाने के उद्देश्य से ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशानुसार 8 जुलाई को ज़िले की विभिन्न ग्रामपंचयतों से लेकर ज़िला स्तर तक बड़ी संख्या में पौधारोपण करने के लिए तैयारिया पूर्ण कर ली गई है ज़िला प्रशासन सोमवार को संपूर्ण ज़िले में पौधारोपण अधिकाधिक संख्या में करके राज्यभर में नव कीर्तिमान स्थापित करने को लेकर अत्यधिक उत्साहित है। ज़िला कलेक्टर शेखावत ने बताया की ज़िले में सर्वाधिक पौधारोपण करने वाली ग्राम पंचायत को राज्य स्तर पर पुरस्कृत करने के लिए ज़िला प्रशासन द्वारा नॉमिनेट किया जाएगा।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अमित कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को प्रातः 7 बजे से ज़िला स्तर से लेकर ग्रामपंचयत स्तर तक पौधारोपण की मुहीम का शुभारंभ कर दिया जाएगा और यह मुहीम संपूर्ण जुलाई तथा आने वाले महीने में भी जारी रहेगी जिस से ज़िले को हरित बनाया जा सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।