संत शिरोमणी श्री सैन जी महाराज की जयंती पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

0
468

हनुमानगढ़। सैन समाज समिति हनुमानगढ़ द्वारा सोमवार को सत्य, अहिंसा ओर सद्भावना के प्रतीक संत शिरोमणी श्री सैन जी महाराज की 723 वी जयंती पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, पार्षद गौरव जैन, पार्षद मनोज बड़सीवाल, पार्षद बिल्लू सैन, रावतसर पार्षद भगवती प्रसाद, साहित्यकार रूप सिंह राजपुरी, भोलू कॉमेडियन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष गजेंद्र गहलोत ने की। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने श्री सेन महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभापति गणेशराज बंसल ने कहा कि बच्चों को संस्कारवान शिक्षा देकर समाज के उत्थान में भागीदार बनाने में समाज अग्रसर है जो हम सभी के लिए गौरव का विषय है। वही समाज के लोह समाज हित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे है, जिससे समाज के विकास को बढ़ावा मिलता है।

इस मौके पर नगरपरिषद सभापति गणेश राज बंसल ने सैन समाज समिति के हॉल के विकास में सहयोग करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अन्य अतिथियों ने कहा कि सेन जी महाराज के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने व युवा पीढ़ी को शिक्षित कर नशा आदि दुर्गुणों से दूर रखने का आह्वान किया। समाज के अंदर रूढ़ीवादी परंपरा को दूर करो जिससे समाज में मजबूती प्रदान होगा। समाज परिवार की तरह एक साथ रहेगा और साथ ही समाज का विचार भी अच्छा रहना चाहिए जिससे समाज हमेशा एकजुट रहेगा। हमें एकता के साथ समाज के बच्चों को शिक्षित बनाने की आवश्यकता है तभी हम अपने समाज को विकसित कर पाएंगे। कार्यक्रम के तहत कक्षा 10वी, 12 वी, स्नातक, अधिस्नातक व राजकीय सेवाओं में चयनित कुल 130 प्रतिभाओं को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं 70 वर्ष से अधिक आयु प्राप्त करने वाले बुजुर्गों को सम्मानित किया गया।

इसी के साथ-साथ विशेष रूप से शैलेंद्र कुमार दिनोदिया द्वारा कक्षा 12वीं में 88 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली बेटी को 32 इंच की एवं कक्षा दसवीं में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली बेटी नेहा सैन को 24 इंच की अनरोइड एलईडी एवं खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नवीन, सनी, सौम्या, कोमल, पूनम को अनरोइड वॉच व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष शीशराम, सचिव ओमप्रकाश दिनोदिया, कोषाध्यक्ष विजय कृष्ण, प्रबंध कमेटी सदस्य कृष्ण गहलोत, संगठन मंत्री लीलूराम, छगनलाल सैनी सहित समाज के समस्त सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।