भटनेर किंग्स क्लब का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

0
346

– अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली व विभिन्न सेवाओं में चयनित प्रतिभाएं सम्मानित
हनुमानगढ़। भटनेर किंग्स क्लब की ओर से अलग-अलग क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने व विभिन्न सेवाओं में चयनित होने वाली प्रतिभाओं का बुधवार को सम्मान किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह जंक्शन के सुरेशिया में सौ फुटी रोड स्थित आरएस होटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य जूडो एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष तरुण विजय थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में यातायात शाखा प्रभारी अनिल चिन्दा, भटनेर किंग्स क्लब संरक्षक आशीष विजय, जिलाध्यक्ष कुलभूषण जिन्दल व रामस्वरूप कस्वां ने शिरकत की। कार्यक्रम संयोजक हर्षदीप चौधरी थे। कार्यक्रम के दौरान यातायात शाखा प्रभारी अनिल चिन्दा को सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा अतिथियों की ओर से तीरंदाजी संघ जिलाध्यक्ष तरुण बंसल, रोहित अग्रवाल, गुरप्रीत सिंह, दारासिंह, संजय कौशिक, मोहित बलाडिय़ा व अभिषेक बंसल का भी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान कर उनकी हौसला अफजाई की गई। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य जूडो एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष तरुण विजय ने कहा कि भटनेर किंग्स क्लब की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह से प्रतिभाओं के मनोबल में वृद्धि होगी। सम्मानित होने से उन्हें और भी बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। क्लब सम्मान समारोह के माध्यम से प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ाने का जो काम कर रहा है। उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। यातायात शाखा प्रभारी अनिल चिन्दा ने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से उन्हें आगे बढऩे की प्रेरणा के साथ विभिन्न क्षेत्रों से नई-नई प्रतिभाएं मिलती हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं के प्रयासों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इससे उनके भीतर आत्मविश्वास तथा और बेहतर प्रदर्शन करने की भावना का संचार होगा। भटनेर किंग्स क्लब संरक्षक आशीष विजय व अध्यक्ष कुलभूषण जिन्दल ने कहा कि प्रतिभा को प्रमाण पत्रों की आवश्यकता नहीं होती, प्रतिभा स्वयं प्रमाणित होती है। परंतु व्यवहार जगत में प्रतिभाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए उन्हें सम्मानित करना आवश्यक होता है। ऐसे आयोजनों से इच्छा शक्ति पल्लवित और पुष्पित होती है। दृढ़ इच्छा शक्ति पैदा कर मंजिल को पाया जा सकता है। इसी उद्देश्य से क्लब की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। भविष्य में भी इस तरह के आयोजन जारी रहेंगे। रामस्वरूप कस्वां ने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से प्रतिभाओं का हौसला अफजाई तो होती ही है साथ में उनको आगे निकलने का मौका भी मिलता है। कार्यक्रम संयोजक हर्षदीप चौधरी ने समारोह में पहुंचे अतिथियों व क्लब सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में राज तिवाड़ी, रवि दाधीच, बॉबी खुराना, राजेश स्वामी, राकेश मल्होत्रा, विनोद चोटिया, गोपालराम, अजय असीजा, मनीष अरोड़ा, सतनाम सिंह, गोपाल लड्ढा, अजय सैन, लेखराज गिरधर, मनप्रीत सिंह, अजमत अली, पवन राठी, तरुण मित्तल, रितेश खुराना, रोनक विजय, पंकज शर्मा, संदीप सहारण, रमेश सैन, राजेश अरोड़ा, गौरव सैन, दीपक जिन्दल, विश्वनाथ बंसल, करण जिन्दल, अनित अग्रवाल, विजय मेहंदीरत्ता, अनिल राठौड़, मनीष त्रिपाठी, विरेन्द्र पंवार, राजेश असीजा, सोनू वर्मा सहित क्लब के कई सदस्य मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।