प्रताप सिंह बारहठ कॉलेज छात्र संघ शपथ ग्रहण समारोह में जमकर अभद्र भाषा के साथ चले लात घुसा

0
260

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा के प्रताप सिंह बारहठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल सांसद सुभाष बेहडीया विधायक गोपी मीणा नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी के समक्ष छात्रसंघ अध्यक्ष मोना आचार्य के उद्बोधन के साथ विद्यार्थी के दो गुट आपस में उलझ गए और जमकर अभद्र भाषा के साथ जमकर लात घुसे चले यही नहीं एक दूसरों पर कुर्सियां फेंकी गई जानकारी के अनुसार शनिवार अमावस्या को श्री प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय मैं छात्र संघ चुनाव के छात्रसंघ अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह मैं तय समय के 1 घंटे बाद कार्यक्रम आयोजित हुआ तब तक पंडाल और कुर्सियां खाली रही सांसद सुभाष बेहडीया पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक कैलाश मेघवाल जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी लादुलाल तेली लक्ष्मी नारायण डाड रोशन मेघवंशी प्रधानमायाजाट रोनक हिंगड़ कल्पेश चौधरी देवकिशन आचार्य अनमोल पाराशरसहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं कॉलेज के विद्यार्थियों पूर्व छात्र संघ नेता ने वीर क्रांतिकारीश्री प्रताप सिंह बारहठ की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं छात्रसंघ अध्यक्ष के कक्ष का फीता काटकर छात्रसंघ अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी को उनके कक्ष में कुर्सी पर बिठाया एवं महाविद्यालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर सरस्वती वंदना कर अतिथियों का सत्कार तिलक लच्छा माला साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान किया कॉलेज प्रशासन विद्यार्थी ने छात्र नेताओं ने जर्जर महाविद्यालय के निर्माण के लिए 20 करोड़ की मांग की एवं प्राचार्य को वित्तीय शक्तियां प्रदान करने की मांग रखी.

कॉलेज में खाली रिक्त पदों पर व्याख्याताओं की कमी को पूर्ण करने का आग्रह किया कॉलेज में सीसी सड़क एवं छह फिट की चारदीवारी की मांग रखी मंचासीन कद्दावर नेताओं ने सभी मांगे पूर्ण करने का नगर पालिका द्वारा विधायक सांसद कोष डीएमटी फंड से विकास कार्यों केलिएआश्वासन दिया विधायक कैलाश मेघवाल द्वारा 25लाख रुपए सांसद सुभाष बेहडीया द्वारा 10लाख रुपए नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी द्वारा 15लाख रुपए देने की घोषणा की गई महाविद्यालय में विवाद जब हुआ जब मुख्य वक्ता ने कांग्रेस पार्टी एवं उसे समर्थक संगठनों पर कटाक्ष किया एवं छात्रसंघ अध्यक्ष मोना आचार्य द्वारा अपना उद्बोधन देने लगी एबीवीपी के बारे में बोला तभी दो छात्र गुट आपस में उलझ गए और छात्रा विद्यार्थियों की मौजूदगी मेंअमर्यादित भाषा बोलते हुए लाते घुसेचलाने लगे एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे एवं और कॉलेज विद्यार्थियों और बाहर से आए समर्थकों ने सांसद विधायक मंचासीन अतिथि के समक्ष आपस में मारपीट चालू कर दी महज2 से 5 मिनट में माहौल गरमा गया.

पुलिस एंव गार्डो ने बीच-बचाव कर माहौल शांत कराया छात्रसंघ अध्यक्ष का भाषण चालू रहा और मंचासीन अतिथि मंच से नजारा देखते रहे गौरतलब है कि महाविद्यालय में 2500 विद्यार्थी है लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में 150छात्र-छात्रा ही नजर आए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक कैलाश मेघवाल कॉलेज आचार्य रामअवतार मीणा पुष्कर राज मीणा धर्मराज वैष्णव के समक्ष छात्रसंघ अध्यक्ष मोना आचार्य महिमा खटीक गुलाबपुरा उपाध्यक्ष अभिषेक जाट महासचिव नरेश खटीक संयुक्त सचिव शिवराज बेरवा को छात्र प्रतिनिधि के रूप में शपथ दिलाई

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।