श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष में प्रसाद वितरण किया

0
241

हनुमानगढ़। टाउन के महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय के आगे सिखों के पांचवें गुरु, शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष में जिला अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति द्वारा ठंडे मीठे पानी की छबील व  छोलो का प्रसाद वितरण किया गया । इस मौके पर गुरुद्वारा गुरु नानक सर दरबार प्रेम नगर के प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लों ने बताया सिक्खों के पंथ की पांचवी पातशाही श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दीहाड़ा को मुख रखते हुए गुरुद्वारा गुरु नानक सर दरबार प्रेम नगर हनुमानगढ़ टाउन में सुबह श्री अखंड पाठ के भोग डाले गए तदुपरांत महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय के आगे जिला अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति द्वारा ठंडे मिट्ठे पानी की छबील लगाई गई । जिसमे  भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने ठंडे मीठे पानी व छोले का प्रसाद ग्रहण किया । इस मौके पर जिला अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य सुशील जैन,घीसाराम गर्ग, सुरेंद्र कोठारी, गुरुद्वारा प्रधान बलकरण सिंह,लियागत अली लम्बरदार पूर्व सरंपच,राजपाल नागपाल, नरेन्द्र शर्मा, जसकरण सिंह, भगवान सिंह खुड़ी,देवेन्द्र पारीक, संदीप छाबड़ा, पूर्व पार्षद विनोद वर्मा,राजेश प्रेमजानी,कमलजीत धान्जू,लखवीन्द्र सिंह,बन्टी मिढ़ा, बाबू लाल जागीड़,नीरज गर्ग व अन्य सघर्ष समिति के सदस्यो ने अपना सहयोग देकर सेवा कि ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।