गुप्तेश्वर महादेव मन्दिर में हनुमान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

0
179

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा के तहनाल गेट पर स्थित गुप्तेश्वर महादेव परिसर में श्रावण माह के कार्यक्रमों के तहत भगवान हनुमानजी की मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूर्वक की गई। धार्मिक अनुष्ठान के तहत भगवान हनुमानजी की मूर्ति का अभिषेक पूजा कर्म अशोक पौंडरीक ने वैदिक मंत्रोचार के साथ संपादित कराया। इस दौरान भक्तों के जयकारा से वातावरण भक्तिमय बना रहा। गुप्तेश्वर महादेव में बंशीलाल छीपा, पुष्पेंद्र कुमार छीपा, अरविंद कुमार छीपा, पवन कुमार छीपा द्वारा हनुमान जी की मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा करायी गयी। भगवान हनुमान की स्तुतिगान कराते हुए प्रतिष्ठा कार्य संपन्न कराया। विधि-विधान के साथ पूजा कराकर मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कराई तथा हनुमान जी का शृंगार किया गया। मंदिर में 1 कुंडीय हवन यज्ञ कुंड में 108 आहुतियों के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। हनुमानजी को भोग लगाकर आरती की। इसके बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया। तथा ब्राह्मणों को भोजन कराकर दक्षिणा दी। प्राणप्रतिष्ठा के तहत मूर्ती का जलाभिषेक, अन्न अधिभाष व दोपहर बाद पूजन आयोजित किया गया। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान पूर्णाहुति हवन के बाद भंडारा कराया गया। वहीं जागरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी मौके भंवरसिंह द्वारा मन्दिर परिसर में फर्शी का कार्य संपादित कराया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं