गणेश जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर निर्माण का कार्यक्रम हुआ संपन्न

0
432

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा उपखंड के पंचायत समिति क्षेत्र के आमली बारेठ गांव में विघ्नहर्ता श्री गणेश जी महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ नव निर्माण मंदिर मंत्रोचार के साथ स्थापित किए।
जानकारी के अनुसार भामाशाह शौकीन्द कुमावत ने बताया कि आमली बारेठ गांव में ग्राम वासियों द्वारा तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन एवं नवनिर्मित मंदिर का निर्माण एवं गणेश जी महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित हुआ। बुधवार आज ग्राम वासियों द्वारा विशाल कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया एवं गणेश जी की मूर्ति लाकर गणेश जी की मूर्ति को दूध एवं पानी एवं पंचामृत द्वारासहस्त्रधारा से शुद्ध किया गया एवं प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व गणेश जी को अन्य गेहूं के अंदर रखकर विधिवत मंत्रोचार द्वारा एवं शुभ मुहूर्त में मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा विद्वान पंडित कृष्ण गोपाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रसादी का वितरण हुआ।कार्यक्रम में भामाशाह शौकीन्द कुमावत, बजरंग कुमावत,बजरंग गुर्जर, गीसू कुमावत, बालाबक्स धाकड़, इंदरजीत मीणा, रघुवीर वैष्णव, रामेश्वर खाती,रामेश्वर शर्मा केदार गुर्जर, गोविंद वैष्णव एवं बालाजी वाटिका युवा कार्यकर्ता समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।