संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर खटीक समाज शाहपुरा द्वारा शिव शक्ति धर्मशाला पिवणीया तालाब की पाल पर नवनिर्मित मंदिर की पूर्णाहुति के लिए बैठक का आयोजन किया गया इस अवसर पर 19 मई से 22 मई तक नौ कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया जाएगा साथ ही राधा कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी आयोजन समिति का कार्य अन्य समितियों से संपर्क में रहकर कार्य को पूर्ण करावे समिति आय व्यय समिति शोभायात्रा प्रबंध समिति, भोजन व्यवस्था समिति पांडाल व्यवस्था समिति, स्वागत समिति, संतो के खाने में रहने की व्यवस्था करने वाली समिति, यज्ञशाला निर्माण व्यवस्था समिति का गठन किया | निमंत्रण समिति , निमंत्रण देने का कार्य किया जा रहा है| शोभायात्रा में महिलाओं लिए 211 कलश सभी महिलाओं को साड़ियां दी जाएगी|
इस अवसर पर यह भी निर्णय लिया गया कि शोभायात्रा में हाथी घोड़े ऊंट वह रथ द्वारा शोभायात्रा निकाली जावेगी| भोजन की व्यवस्था होगी तथा चारों दिन संपूर्ण व्यवस्थाएं समिति द्वारा संपन्न कराई जाएगी इस मौके परसंतों का महा समागम होंगा22 मई को राधा कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ खाने के बालाजी के महंत जी के सानिध्य में कई संतों का आगमन होगा जिनकी शोभायात्रा खानिया का बालाजी से खटीक समाज मंदिर मंदिर के यहां संपन्न होगी गाजे-बाजे के साथ पदारावणी करेंगे|
19 मई को शोभा यात्रा धरती देवरा से प्रारंभ होकर कलिंजर ई गेट बालाजी की छतरी मुख्य बाजार त्रिमूर्ति चौराहा पुराना बस स्टैंड होते हुए तालाब की पाल पर नवनिर्मित मंदिर पर संपन्न होगी| शोभा यात्रा के दौरान ड्रोन द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी तथा जगह जगह तोरण द्वार लगाए जाएंगे|
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।