दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाशोत्सव श्रद्धाभाव से मनाया गया।

0
281

हनुमानगढ़। सवा लाख से एक लड़ाऊं, तभी गोबिंद सिंह नाम कहाऊं.., संदेश के साथ जिले भर में दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाशोत्सव श्रद्धाभाव से मनाया गया। गुरुद्वारा दशमेश पिता नई खुजा द्वारा दशम पिता कलगीधर पातशाह श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष में रविवार को विशाल गुरमत समागम का आयोजन किया गया। समागम में सभापति गणेशराज बंसल, पार्षद स्वर्ण सिंह, पार्षद बलराज सिंह दानेवालिया ने भी शिरकत की।  प्रातः श्री अखंड पाठ के भोग के पश्चात क्षेत्र की सुख समृद्धि और खुशहाली की अरदास की गई जिसके पश्चात विशाल समागम का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्साह और श्रद्धाभाव से लबरेज संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के समक्ष शीश नवाया। समागम में हर तरफ शब्द कीर्तन और वाहेगुरु की गूंज सुनाई देती रही। समागम में रागी भाई निर्मल सिंह के अलावा गुरुद्वारा साहिब के हजूरी रागी जत्थे ने गुरुबाणी कीर्तन किया। समागम के दौरान गुरुद्वारा प्रबंध समिति के अध्यक्ष रेशम सिंह, बलदेव सिंह रामगढ़िया, निर्मल सिंह, मनिंदर सिंह, बाबा वीरेंद्र सिंह, हरनेक सिंह, कुलवंत सिंह, मक्खन सिंह ने नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, पार्षद स्वर्ण सिंह, पार्षद बलराज दानेवालिया का सरोपा एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। गुरु का लंगर अटूट बरताया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।