गुरुद्वारा गुरुनानकसर प्रेम नगर में सातवीं पातशाही श्री गुरु हरराय साहिब जी का प्रकाश उत्सव श्रद्धा के साथ मनाया गया

16

हनुमानगढ़। टाउन के गुरुद्वारा गुरुनानकसर प्रेम नगर में सातवीं पातशाही गुरु श्री हरराय साहिब जी का प्रकाश उत्सव श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर गुरुद्वारा में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
सोमवार की रात से ही कार्यक्रमों का शुभारंभ हो गया था। सायंकालीन दीवान सजाए गए, जिसमें प्रसिद्ध कथावाचक बाबा गुरप्रीत सिंह गंगानगर वाले ने गुरु इतिहास का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने गुरु हरराय जी के जीवन, उनके उपदेशों और सिख पंथ में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। कथा वाचक ने बताया कि गुरु हरराय जी ने मानवता की सेवा को सर्वाेपरि रखा और पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा दी। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हनुमानगढ़ के स्थानीय विधायक गणेश राज बंसल उपस्थित रहे। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लों ने बताया कि गणेश राज बंसल ने विधानसभा चुनाव से पूर्व गुरुद्वारे में आकर विजय होने की मन्नत मांगी थी। अब जब वे चुनाव जीत चुके हैं, तो अपनी मन्नत पूरी करने के लिए श्री सुखमणि साहिब के पाठ और विशेष दीवान का आयोजन करवाया।
इस अवसर पर स्थानीय गुरुद्वारा प्रबंध कमेटियों एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने विधायक गणेश राज बंसल को पंजाबी अध्यापकों  की नियुक्ति को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन देने वालों में श्री गुरुद्वारा गुरुनानकसर प्रेम नगर संगत, धर्म प्रचार कमेटी हनुमानगढ़ के सुरजीत सिंह वजीरपुरिया, कंबोज समाज महासभा समिति हनुमानगढ़ के प्रधान रविंद्र पाल सिंह मुत्ति,लाभ सिंह मुत्ति, संदीप बराबड़, गुरदीप सिंह बराड़ (बब्बी पार्षद), मंगतराम, सावन पाइवल,सुमित गर्ग,अरुण शर्मा एडवोकेट, राजा सिंह, परमवीर सिंह, जसवीर सिंह जटाना, मनोज कुमार सैनी पार्षद, राम प्रताप (ओबीसी जिला अध्यक्ष), नरोत्तम सिंगला (अध्यक्ष, फूड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन), संतराम जिंदल (पूर्व प्रधान), नीरज सिंघल, सुरजीत सिंह कोडा, लखबीर सिंह (प्रधान, गुरुसर गुरुद्वारा), सुखविंदर कौर (प्रधान, नई आबादी), टेक चंद, जसवीर सिंह (प्रधान, इंदिरा कॉलोनी गुरुद्वारा),कलवंत सिंगग,रणजीत सिंह बराड़, देवेंद्र पपनेजा, राजकुमार सोडा (अध्यक्ष), सुशील जैन, गजेंद्र गहलोत, असलम खान, बलदेव सिंह (गुरुसर), अमरीक सिंह (सरपंच), विजेंद्र साईं (पार्षद), बलविंदर सिंह झाम्बर और प्रेम नगर की समूह साध संगत, हरदीप सिंह (रिटायर्ड एयरफोर्स) शामिल थे। विधायक गणेश राज बंसल ने ज्ञापन प्राप्त करने के बाद सभी प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि वे पंजाबी अध्यापकों की नियुक्ति का मुद्दा राज्यसभा में उठाएंगे।

उन्होंने कहा कि पंजाबी भाषा का संरक्षण और प्रचार आवश्यक है और इसके लिए शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू कराने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं के लिए विशेष लंगर सेवा का आयोजन किया गया, जिसमें संगत ने प्रेमपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान धार्मिक भजन-कीर्तन और गुरु वाणी का पाठ किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस मौके पर गुरूद्वारा गुरूनानकसर दरबार कमेटी के प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लों, जगदीप सिंह कोषाध्यक्ष, दर्शन सिंह सचिव, उप प्रधान अमर सिंह कोडा, कमलजीत सिंह धंजू,जसविंदर सिंह, जगदीश सिंह मूति, कपूर सिंह, सिंगारा सिंह,पार्षद प्रेम मेघवाल, मलकीत सिंह, हरदयाल सिंह मूति, तरसेम सिंह जज, बलविंदर सिंह बिंदु,  सोहन सिंह मरोक,भूपेंद्र सिंह कोडा, लंगर सेवादार हैप्पी सिंह, प्रदीप सिंह, हरविंदर सिंह, करण सिंह आदि उपस्थित ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।