श्री गुरु हरगोविंद साहिब मालिक का प्रकाश पर्व बड़े ही श्रद्धा एवं प्यार से मनाया

349

हनुमानगढ़। गुरुद्वारा गुरूनानक सर प्रेमनगर श्री गुरु हरगोविंद साहिब मीरी पीरी के मालिक का प्रकाश पर्व बड़े ही श्रद्धा एवं प्यार से मनाया गया। इस अवसर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी साहिब को फूलों से सुसज्जित किया गया था। सिख संगत ने नतमस्तक होकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की अरदास की गई। उपरांत गुरुद्वारा साहिब के भाई चरणजीत सिंह जी ने आरती एवं शब्द गायन किया व गुरबाणी शब्द गायन कर संगत का मन मोहा व श्री गुरु हरगोविंद साहिब जी के जीवन को याद करते हुए शब्द गायन किए। ।

गुरूद्वारा प्रधान बलकरण सिंह ने गुरु साहिब की जीवनी पर प्रकाश डाला। गुरू का लंगर अटूट बरता। इस मौके पर सभापति महेंद्र सिंह कमरानी, प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लों,कोषाध्यक्ष  भजन सिंह, सचिव जितेंद्र सिंह, उपप्रधान अमरजीत सिंह कोड़ा, धर्मप्रचार कमेटी के प्रधान सुरजीत सिंह वजीतपुरिया,सेवादार राजेंद्र सिंह, सेवादार कमलजीत सिंह धंजू,राजविंद्र सिंह सरा, भूपेंद्र, सोहन सिंह, राजवीर सिंह, जगदीश सिंह, जगदीश साई, कुलदीप सिंह, आदि उपस्थित थे ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।