धन धन श्री आद गुरु-गुरु ग्रंथ साहब जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा भावना के साथ मनाया

151

हनुमानगढ़। टाउन के गुरुद्वारा गुरु नानकसर प्रेम नगर आज रात्रि को धन धन श्री आद गुरु-गुरु ग्रंथ साहब जी का पहला प्रकाश पर्व बड़ी ही श्रद्धा व भावना के साथ मनाया गया । जिसमें समु साधसंगत द्वारा श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ किया गया, उसके उपरांत रहरास जी का पाठ व अंत में भाई साहब भाई गुरप्रीत सिंह जी हनुमानगढ़ जंक्शन बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा ने गुरु इतिहास सुनकर संगतो को निहाल किया व हेड ग्रंथी भाई जोगिंदर सिंह जी ने अरदास कर समूह क्षेत्र की साधसंगत के लिए खुशहाली के लिए अरदास की। इस मौके गुरूद्वारा गुरूनानकसर प्रेमनगर के प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लो ने कहा सभी गुरुद्वारों के प्रबंधकों से यह मांग की है कि जिले में एक और इतिहास का स्कूल होना चाहिए जिसमें बच्चों को गतका, गुरुमुखी, पंजाबी, पंजाबी इतिहास के बारे में बताया जाए व सिखाया जाए ।

आज की पीढ़ी गुरु के इतिहास को भूलती जा रही है, उसके लिए सभी को आगे आकर जिले में एक स्कूल का निर्माण गुरुद्वारा साहिब में करना चाहिए । इस अवसर पर प्रबन्ध कमेटी सचिव जितेन्द्र सिंह खालसा ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब प्रेम नगर में सभी धर्माे के लोगो के लिये निःशुल्क पंजाबी सिखाने कि कोचिंग (कलासे ) चलाई जा रही है जो भी भाई बहन पंजाबी (गुरमुखी) सीखना चाहे वे 4ः30 बजे से गुरु घर में आकर सीख सकता है बहनो व भाइयो के लिये अलग अलग कक्षाऐं लगाई जा रही है जिसमें सीखने के लिये अलग अलग पंजाबी मास्टर की व्यवस्था कि गई है भाइयों को पंजाबी जसविंदर सिंह पटवारी व बहनों को पंजाबी मास्टर बीबी जशनदीप कौर द्वारा सिखाई जा रही है । इस मौके पर गुरुद्वारा प्रेमनगर के प्रधान बलकरन सिंह ढिल्लों, उप प्रधान अमरजीत सिंह कोड़ा, सचिव जितेंद्र सिंह खालसा, दरबार सेवादार राजेंद्र सिंह खालसा, सेवादार कुलदीप सिंह, दर्शन सिंह, जसविंदर सिंह पटवारी, बग्गा सिंह ठेकेदार, राजविंदर सिंह संरा, सुरजीत सिंह वजीतपुरिया, जगदीश सिंह, गुरचरण सिंह आदि ने सहयोग किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।