गुरुद्वारे में प्रकाश पर्व मनाया

0
219

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा कस्बे के एकमात्र गुरुद्वारे में 553वी गुरु नानक जयंती प्रकाश पर्व का कार्यक्रम हर्षोल्लास और धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार मनाया गया गुरुद्वारे पर विशेष विद्युत सज्जा की गई और गुरुद्वारे को आकर्षित सजाया गया।
सिमरन कौर ने बताया कि कार्तिक मास की पूर्णिमा को सिख समुदाय के आराध्य श्री गुरु नानक देव की 553वी जयंती प्रकाश पर्व कार्यक्रम बस स्टैंड स्थित गुरुद्वारे में सैकड़ों धर्मावलंबियों द्वारा धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार मनाया गया रीति रिवाज रिवाज अनुसार गुरुद्वारे पर झंडा चढ़ाया गया और गुरु नानक देव के दरबार मेंगुरुदेव की गादी श्री को को अरदास कर झुककर प्रणाम किया गया गुरुवाणी का पाठ कियाऔर देश की परिवार की शांति और समृद्धि की कामना की गई इस अवसर पर महिला और पुरुषों ने विधिवत की भजन गीत का ढोल मजीरा के साथ भक्ति रस में सरोवर होकर आनंद लिया और वाहेगुरु मंत्र का जाप किया गुरुवाणी का पाठ किया लंगर लगाकर भोजन प्रसाद का आयोजन हुआ
सिंधी समाज और सिख समाज मिल जुल कर सेवा दी जिसमेसरदार गुरुविंदर सिंह सिम्मी रणजीत कोर नैतिक सिंह हरीश मतलानी शमा मतलानी लीला राम जी आसवानी पूजा मनीषा कविता कृष्णा सीमा आसवानी अमन मतलानी पूर्व पार्षद मोहन लाल जी विमला आसवानी दीक्षामंतलानी पिंक जयश्री लता कोमल मोना वर्षों जीवन्ति आसवानी मीणा थारवानी दिव्या ओर गोविंद राम वासवनी कंचन सामतानी गंगा आसवानी रेखा भारती सावित्री मेठवानी ओर सब लोगो ने मिलजुल कर सेवा की गौरतलब है कि श्री गुरु नानक देव सिख समुदाय के प्रथम धर्म गुरु रहे और उन्होंने सिख धर्म की स्थापना की कार्तिक मास की पूर्णिमा को गुरु नानक जयंती मनाई जाती है और इस अवसर पर गुरु नानक देव के आदर्शों सिद्धांतों को याद किया जाता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।