सेक्स स्कैंडल में फंसा पूर्व प्रधानमंत्री का परिवार, 200 से अधिक आपत्तिजनक वीडियो वायरल

हम स्टोर में छिप जाते थे। पीड़िता का आरोप है कि प्रज्वल उसकी बेटी को वीडियो कॉल कर अश्लील बात करता था। महिला ने अपने और परिवार की जान को खतरा भी बताया है।

0
384

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का परिवार सेक्स स्कैंडल के आरोपों में घिर गया है। देवगौड़ा के विधायक बेटे एचडी रेवन्ना (67) और सांसद पोते प्रज्वल रेवन्ना (33) के खिलाफ उनकी मेड (नौकरानी) ने यौन शोषण की एफआईआर दर्ज कराई है। केस हासन के होलेनरासीपुर थाने में दर्ज कराया गया। सोशल मीडिया पर लगातार कई वीडियो और तस्वीरें शेयर की जा रही है। वहीं विपक्ष अब बीजेपी पर हावी हो चुका है।

दावा किया जा रहा है कि प्रज्वल के करीब 200 से ज्यादा आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने से कर्नाटक में सियासी भूचाल आ गया है। वायरल वीडियो में दिख रहीं महिलाएं खुद को छोड़ने की गुहार लगाती हुई रो रही हैं और प्रज्वल वीडियो शूट कर रहे हैं।

कर्नाटक महिला आयोग की चेयरपर्सन नागलक्ष्मी चौधरी ने इसे राज्य का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल बताया है। इस बीच, कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने जांच के लिए ADGP वीके सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यों वाली SIT बना दी है। इसमें DG CID ​​सुमन डी पेन्नेकर और IPS सीमा लाटकर भी शामिल हैं। उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पूरा मामला क्या है?
एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना हासन लोकसभा सीट से जेडीएस-भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार हैं। 26 अप्रैल को हासन सीट पर मतदान होना था। इससे दो दिन पहले प्रज्ज्वल के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, प्रज्ज्वल की अश्लील तस्वीरों और वीडियो क्लिप की सैकड़ों पेनड्राइव हासन में घूम रही हैं।

ये भी पढ़ें: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से निकाली गई थीं हिना खान, 8 साल बाद हुआ बड़ा खुलासा, जानें वजह?

भाजपा के वरिष्ठ लोगों टिकट देने से किया था मना
26 अप्रैल को हासन लोकसभा सीट पर वोटिंग के बाद प्रज्वल जर्मनी चले गए। प्रज्वल को JDS ने टिकट देकर हासन पर दोबारा प्रत्याशी बनाया है। देवगौड़ा की अगुआई वाली JDS, NDAमें है। इस बीच, प्रज्वल के चाचा और पूर्व CM कुमारस्वामी ने कहा, हम जांच होने का इंतजार करेंगे। यदि किसी ने अपराध किया है तो उसे बचाने का सवाल ही नहीं है। कुमारस्वामी ने यह भी दावा किया कि भाजपा के वरिष्ठ लोगों ने वीडियो की बात कहते हुए प्रज्वल को टिकट न देने को कहा था, लेकिन देवगौड़ा ने भाजपा को वहां से जीत का भरोसा दिया था।

ये भी पढ़ें: आज किन 9 शेयरों में लगाएं पैसा? जिससे मिलेगा भरपूर फायदा

चुनाव के समय पुराना मामला किसने उठाया
जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े ‘अश्लील वीडियो’ मामले पर कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि 3 दिन पहले ये वीडियो किसने जारी किए। इन्हें पहले क्यों नहीं लाया गया। चुनाव के समय पुराना मुद्दा क्यों उठाया। SIT भी बना दी। सच सामने आना चाहिए। जो भी गलत होगा, उसे देश के कानून के मुताबिक सजा भुगतनी होगी। कुमारस्वामी बोले- हासन के चुनाव में हमारे उम्मीदवार (प्रज्वल रेवन्ना) जीतेंगे। मैं कांग्रेस नेताओं से पूछता हूं कि आप परिवार का नाम इसमें क्यों ला रहे हैं, व्यक्ति की बात करें, यह पारिवारिक मुद्दा नहीं है। यह रेवन्ना के परिवार का मामला है, हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है। वे अलग-अलग रहते हैं।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

कैसे हुआ मामला का खुलासा
रेवन्ना और प्रज्ज्वल के खिलाफ FIR करवाने वाली महिला ने कहा कि वह रेवन्ना की पत्नी भवानी की रिश्तेदार है। उसका आरोप है कि मेड की नौकरी करने के चार महीने में ही रेवन्ना ने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया। पत्नी जब भी बाहर होतीं, रेवन्ना किसी न किसी बहाने मुझे कमरे में बुलाते और गलत तरीके से छूते। वहीं, प्रज्वल का ऐसा खौफ था कि उनके आते ही हम स्टोर में छिप जाते थे। पीड़िता का आरोप है कि प्रज्वल उसकी बेटी को वीडियो कॉल कर अश्लील बात करता था। महिला ने अपने और परिवार की जान को खतरा भी बताया है।

पुलिस ने महिला की शिकायत पर धारा 354ए, 354डी, 506, 509 में केस दर्ज किया है। पीड़िता ने रेवन्ना और प्रज्वल पर 2019 से 2022 तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।