प्रजापति समाज ने मनाई श्रीयादे माता जयंती

0
1103

संवाददाता भीलवाड़ा। श्री यादे माता मेवाड़ा प्रजापति समाज स्टेशन नगर के तत्वाधान में शनिवार को प्रजापत कुम्हार समाज की अराध्यदेवी श्री यादे माता जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मांडल स्टेशन नगर में मनाया गया। इस मौके पर शनिवार को स्टेशन नगर मांडल श्रीयादे माता मेवाड़ा प्रजापति समाज के तत्वाधान के पूर्ण विधि-विधान से कार्यक्रम का आयोजन किया गया और आरती के बाद हलवा पूड़ी की प्रसादी का वितरण किया। गया श्री यादे माता मेवाड़ा प्रजापति समाज के शंकर प्रजापति ने कहा कि समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणी श्री श्रीयादे का जन्मोत्सव हर सजातीय बंधु को प्रतिवर्ष मनाना चाहिए, भक्त शिरोमणी ने प्रह्लाद को हरि नाम का उपदेश देकर प्रलयकारी राजा हिरण्यकश्यप के प्रकोप को सकल-जगत की रक्षा कर हमारे कु म्हार समाज का गौरव बढ़ाया था। वर्तमान में भारत वर्ष के हर क्षेत्र में मां श्री श्रीयादे माता के मंदिर स्थापित हैं एवं स्वजातीय श्रद्धालुओं की श्री श्रीयादे देवी में गहरी आस्था है। उन सभी प्रजापत भाइयों को श्री यादे मां के उपदेश को अपने जीवन में उतार कर समाज कल्याण सेवाहितार्थ कर्म करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान माण्डल चौराया व स्टेशन नगर के प्रजापति समाज के करीब 500 आदमी व महिलाओं ने जुलूस में भाग लिया कार्यक्रम में गोपाल प्रजापत,राजु प्रजापत, दिनेश प्रजापत, विष्णु प्रजापत , कैलाश प्रजापत हरदेव रेगर,सहित प्रजापत समाज के महिला एवं युवा मौजूद थे पूजा आरती के पश्चात प्रसादी का वितरण किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।