सरपंच संघ शाहपुरा की प्रहलाद देवी गुर्जर बनी अध्यक्षा

0
270

संवाददाता भीलवाड़ा। भगवान देवनारायण अरनिया घोड़ा स्थल पर प्रधान प्रतिनिधि सीताराम जाट के मुख्य आतिथ्य में सरपंच संघ की कार्यकारिणी बनाने हेतु बैठक रखी गई ।जिसमें सर्वसम्मति से संरक्षक पद पर गोविंद कंवर राणावत तहनाल अध्यक्षा प्रहलाद देवी गुर्जर अरनिया घोड़ा उपाध्यक्ष भागचंद चाड़ा सनगारी गोपाल धाकड़ बांसेडा जगदीश कंवर डाबला चांदा भूरी देवी गाडरी प्रतापपुरा सचिव सत्य प्रकाश बेरवा डोहरिया प्रवक्ता मैनादेवी धाकड़ डाबला कचरा को बनाया गया बैठक में तीस के आसपास सरपंच व उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे शेष किसी कारण विशेष के उपस्थित नहीं हो सके उन्होंने फोन से संपर्क कर अपनी सहमति जताई। इसके साथ ही सभी ने राज्य सरकार द्वारा पीडी खाते खोलकर पंचायतों के वित्तीय अधिकारों का हनन किया जा रहा है उसके विरोध स्वरूप प्रदेश संगठन के साथ मिलकर सरकार से इस निर्णय को बदलने के लिए पंचायत में कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में रामलाल जाट पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा आसाराम धाकड़ युवा मोर्चा अध्यक्ष शाहपुरा रामधन थरोदा पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष एवं वर्तमान पंचायत समिति सदस्य रामप्रसाद गोरा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गोपाल लाल बेरवा मिंडोलिया निंबाराम जी भील बोरडा छोटू लाल गुर्जर सरपंच प्रतिनिधि कनेछन कलां रामलाल गुर्जर अरवड गणपत खटीक ढिकोला सहित अन्य सरपंच गण उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।