नई दिल्ली: गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए मासूम प्रद्युम्न की हत्या में एक नया ट्विस्ट आ गया है। खबरों के अनुसार, इस बारें में प्रद्युम्न के परिवार को भी नहीं पता। इस मामले की जांच में जुटी CBI ने स्कूल के ही 11वीं में पढ़ने वाले एक छात्र को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। बता दें इस केस में अबतक स्कूल कंडक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है।
CBI के सूत्रों के हवाले से खबर है कि 11वीं छात्र ने एग्जाम और पीटीएम की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया है।सीबीआई सूत्रों का कहना है कि आरोपी छात्र स्कूल में होने वाली परीक्षा और पैरेंट्स-टीचर मीटिंग को टालना चाहता था। इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। इस वारदात के संबंध में जांच के दौरान कई वैज्ञानिक सबूत भी मिले हैं। सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपी दिखा है। सीबीआई आज दोपहर को उसे ज्यूवेनाइनल कोर्ट में पेश करेगी।
वहीं 11वीं में पढ़ने वाले छात्र के पिता का कहना है कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है। सीबीआई अबतक उससे 4-5 बार पूछताछ कर चुकी है। यहां तक की गुरुग्राम पुलिस भी जांच के दौरान सीआरपीसी की धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज करा चुकी है। उनके बेटे ने ही टॉयलेट के पास स्कूल के माली को सबसे पहले देखा था। बस इतनी सी बात पर CBI आए दिन मेरे बेटे को पूछताछ के लिए बुला रही है। पुलिस खुद मुद्दे से भटक रही है।
उन्होंने आगे कहा कि सीबीआई ने उसे पूछताछ के लिए मंगलवार की रात 9 बजे बुलाया था। उसके बाद वह वापस नहीं आया है। इसके खिलाफ वह गुरुग्राम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, प्रद्युम्न के पिता ने इस जानकारी से इंकार किया है।
आपको पूरे मामले के बारें एकबार बताते चलें कि, रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर के साथ कुकर्म की कोशिश के बाद उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बस कंडक्टर अशोक समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी अशोक कुमार ने पहले अपना जुर्म कबूल किया था, लेकिन अब इससे इंकार कर रहा है। उसने कहा था कि दबाव में आकर उसने हत्या की बात स्वीकार की थी। इसके बाद भारी दबाव के बीच इस मामले की जांच सीबीआई को दी गई थी।
बता दें, इस केस की जांच के लिए हरियाणा सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम ने अपनी रिपोर्ट गुड़गांव पुलिस को सौंपी थी। इस रिपोर्ट में रेयान इंटरनेशनल स्कूल की कई कमियां सामने आई थी। सबसे बड़ी बात ये कि स्कूल कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब मिले थे। यहां तक की स्कूल बाउंड्री वॉल टूटी हुई थी, जिससे अंदर आना-जाना बेहद आसान था। वहीं प्रद्युम्न का परिवार शुरू से ही स्कूल प्रशासन पर आरोप लगा रहा है कि कमियां स्कूल अधिकारियों में और मुजरिम बस कंडक्टर को बनाया जा रहा है। मामला कुछ और है और दुनिया के सामने कुछ और दिखाया जा रहा है।
- पीरियड सेक्स के बारे में ये बातें नहीं जानते आप
- SC का फैसला, बैंक खातों को 31 दिसंबर से पहले आधार कार्ड से करें लिंक
- यह है रहस्यमयी गांव, यहां जाने वाला कभी नहीं लौटता जिंदा
- इस महिला ने दिया 6 महीने में 85 बच्चों को जन्म
- डिनर डेट पर रणवीर और दीपिका के बीच हुआ झगड़ा, देखिए तस्वीरें
- व्हाट्सएप को टक्कर देगा पेटीएम, लॉन्च किया Inbox फीचर
- Shocking: संजय दत्त की पत्नी ने भी विदेशों में छुपाया इस अनोखे नाम पैसा
- Tiger Zinda Hai ट्रेलर रिलीज, सलमान-कैटरीना के एक्शन देख उड़ जाएंगे होश
- बिना संबंध बनाए मां बन रहीं कुंवारी लड़कियां, देखिए ये तस्वीरें
- पत्नी से जबरन ओरल सेक्स करना रेप है? कोर्ट ने मांगा सरकार से जवाब
- सुष्मिता सेन ने बनाए सलमान खान की तरह 6 एब्स, देखें तस्वीरें
- Watch: नोटबंदी की सालगिरह पर BJP ने जारी किया ये शानदार वीडियो
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)