प्रभातफेरी निकाली, गुजा वाहेगुरू नाम

0
129

हनुमानगढ़। गुरुद्वारा श्री दशमेश पिता हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा बुधवार से गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश दिहाड़े को समर्पित प्रभातफेरी का आगाज हुआ। प्रभातफेरी सवेरे 4ः30 बजे गुरुद्वारा साहिब से आरंभ होकर गुंजा की गली-गली वाहेगुरु नाम का जाप करती हुई गुरुद्वारा साहिब में क्षेत्र की सुख समृद्धि और खुशहाली की अरदास के साथ संपन्न हुई। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान रेशम सिंह, वीरेंद्र सिंह व बलदेव सिंह रामगढ़िया ने बताया कि 30 दिसंबर को विशाल नगर कीर्तन निकाला जाएगा, जिसके पश्चात नए साल 1 जनवरी को श्री अखंड पाठ के भोग के पश्चात विशाल समागम का आयोजन होगा। गुरु का लंगर अटूट बरतेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।