वाल्मीकी जयंती के उपलक्ष्य में प्रभातफेरी निकाली

0
88

हनुमानगढ़। वाल्मीकी जयंती के उपलक्ष्य में वाल्मीकी समाज द्वारा सुबह 06 बजे से भव्य प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभात फेरी वाल्मीकी धर्मशाला से शुरू होकर शहर के मुख्य मुख्य मार्गाे से होती हुई वाल्मीकी धर्मशाला में समपन्न हुई। प्रभात फेरी का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। जंक्शन सेक्टर 12 स्थित वाल्मीकि वाटिका में वाल्मीकि समाज के युवाओं, महिला व बुजुर्गो ने जोरदार स्वागत किया। प्रभात फेरी में शामिल प्रतिनिधियों ने भगवान वाल्मीकि की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। पारितोष सारस्वत ने बताया कि समाज ने एकजुटता दिखाते हुए भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया है, जिसमें पूरे समाज के लोगों ने वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष विनोद अठवाल के नेतृत्व में सफल प्रभातफेरी निकालकर समाज की एकता को साबित किया है। उन्होने उक्त सफल आयोजन के लिए पूरे समाज को बधाई देते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।