हनुमानगढ़। शहीद बाबा दीप सिंह जी वेलफेयर सोसाइटी व समूह इलाका वासी संगत के सहयोग से सरबत के भले वास्ते गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब से प्रभात फेरी शुरू की गयी। प्रभात फेरी भाई भगवान सिंह जी, भाई सुखमंदर सिंह जी, भाई गुरदेव सिंह जी,भाई गुरतेज सिंह जी और भाई दर्शन सिंह जी धालीवाल की जिम्मेदारी में निकाली गयी। प्रभात फेरी में केशियर की सेवा भाई बलजीत सिंह जी पन्नू द्वारा की जा रही है। शहीद बाबा दीप सिंह जी वेलफेयर सोसाइटी के प्रवक्ता सर्वजीत सिंह जी पुत्र स्वर्गवासी भाई बलजीत सिंह जी बिल्ला ने बताया की 1 फरवरी से 10 फरवरी तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी। 12 फरवरी को महान गुरमत समागम गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में बड़ी ही श्रद्धा भावना के साथ मनाया जा रहा है जिसमें सिख पंथ के महान प्रचारक भाई बलदेव सिंह जी वडाला (मुख सेवादार सिख सदभावना दल),ज्ञानी सरताज सिंह जी (कथा वाचक) और संत बाबा जोरा सिंह जी (तलवंडी भाई) गुरु जस से व गुरबाणी कीर्तन द्वारा संगतों को निहाल करेंगे।दस्तार मुकाबला 5 से 10 व 11 से 15 साल तक के बच्चों का भाई इंद्रजीत सिंह जी (तलवंडी भाई) की देख रेख में होगा। सोसायटी के मुख सेवादार डॉ रछपाल सिंह गिल (रोड़ावाली), योगेश मिड्ढा ने समूह साध संगत को विनती की ,की समागम में पहुँच कर अपने जीवन को सफल करे ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।