पूर्णिमा पर निकली प्रभात फेरी

0
138

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र में आमली बारेठ गांव में धार्मिक सभा एवं प्रभात फेरी कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जानकारी के अनुसार आमली बारेठ गांव में पूर्णिमा को दांतड़ा के महंत निर्मल राम द्वारा धार्मिक सभा को संबोधित किया गया एवं धूम्रपान निषेध प्रभात फेरी ओ का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों भक्त बैनर एंव ध्वजा के साथ ढोलक मजीरा के साथ भगवान के जय कारे एवं भजन गाते हुए प्रभातफेरी पर ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा की गई पूर्णिमा से 1 दिन पूर्व रात्रि जागरण चौदस को वीधिवतभजनो के साथ हुआ धर्म सभा को संबोधित करते हुए संत निर्मल राम ने दान की महिमा का गुणगान किया भगवान की शरणागत जाने वाले भक्तों का उद्धार होता है और और भवसागर से पार करने वाले होते हैं आज के कलयुग में भगवान की शरण में जाने वाला भाग्य को प्राप्त करता है कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी का इलाज हरि नाम का जाप है इस मौके पर गोपाल कुमावत,शिवराज कुमावत,घीसू सोकिंद कुमावत,परमेश्वर कुमावत, पुजारी कालू वैष्णव, बालाबक्स धाकड़, बजरंग गुर्जर,अर्जुन मीणा, छोटू मीणा, आसाराम शर्मा, भेरू लाल गुर्जर सहित समस्त ग्रामवासी एवं समस्त युवा साथी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।