हनुमानगढ़। स्थानीय पूज्य सिंधी पंचायत के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहे पांच दिवसीय चेटीचंड महोत्सव में सिंधी समाज की झूलेलाल नारी शक्ति द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया । यह प्रभात फेरी प्रातः 5ः30 बजे से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गाे से होती हुई सेक्टर नंबर 3 पर पहुंची। सेक्टर नंबर 3 में समस्त सिंधी समाज के सदस्यों ने इस महिला वाहन रैली का भव्य रूप से स्वागत किया और वहां पर सिंधी सांस्कृतिक नृत्य, छेज़, झूमर, डांडिया आदि का आयोजन किया गया। इस अवसर वर्षा करमचंदानी, अनीता तेजवानी, राधा टेकवानी भूमि बाबानी,पूजा वधनानी,पूजा मेघवानी ,रिया मेघवानी, लवली टेकवानी, पूजा पारवानी, अनु प्रेमजानी, पिंकी प्रेमजानी, मधु गांधी, भारती, मोनिका बाबानी, सीमा, आरती, साक्षी, मन्नत लखीसरानी, गजल करमचंदानी, मान्या करमचंदानी,काव्या, सिमरन वाधवानी, रुक्मणि आदि ने भाग लिया। जगह जगह पर इस प्रभात फेरी का स्वागत किया ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।