श्री गुरु रविदास जी महाराज के 647 वे जन्मोत्सव समारोह के तहत प्रभात फेरी निरन्तर जारी

0
144

हनुमानगढ़। श्री गुरु रविदास मंदिर में मंदिर समिति द्वारा श्री गुरु रविदास जी महाराज के 647 वे जन्मोत्सव समारोह के तहत प्रभात फेरी निरन्तर अमृत वेले जारी है। बुधवार को प्रभात फेरी गुरूघर रविदास मंदिर से आरम्भ होकर शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होती हुई भट्टा कॉलोनी नारायण नायक के निवास पर पहुची। प्रभात फेरी का श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। प्रभात फेरी के तहत अमृतवेले गुरू का कीर्तन कर संगतों को निहाल किया, जिसके पश्चात बाबा राम सिंह जी द्वारा सरबत के भले की अरदास के बाद प्रभात फेरी रवाना हुई। नारायण नायक द्वारा श्रद्धालुओं के लिए चाय नाश्ते का लंगर लगाया, जिसे श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया। गुरु रविदास मंदिर कमेटी द्वारा नारायण नायक को संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की तस्वीर चित्र व सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष रामपाल जाटव व सचिव विजयपाल सिंह ने बताया कि श्री गुरु रविदास जी महाराज के 647 वे जन्मोत्सव समारोह के तहत 23 फरवरी शुक्रवार को भव्य जागो निकाली जाएगी। शनिवार 24 फरवरी को सुबह 8 बजे अमृतवाणी पाठ 10 बजे कीर्तन 11 बजे निशान साहिब चोला चढ़ाना का कार्यक्रम आयोजित होगा, गुरु का लंगर अटूट बरताया जाएगा।उन्होने आमजन के उक्त कार्यक्रम में पहुंचकर धर्म लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर उदय चंद नायक, मोहित नायक, रोहताश, अर्जुन नायक, खुशबू नायक, मंदिर कमेटी सेवादार हेमचंद मांड्या, अध्यक्ष रामपाल जाटव, सोहनलाल अलवरीया, पूर्ण मांड्याख् धर्मेश डोसीवाल, राजेश टेलर, नीरज डोसीवाल, परविंदर सिंह, डेकोरेशन सरोज नायक, सावित्री नायक सहित अन्य मौहल्लावासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।