अखिलेश-राहुल के रोड शो के दौरान बिजली गुल, पीएम का तंज- सच्चाई से CM का सामना

0
482
उत्तर प्रदेश के चुनावी दंगल में कल का शनिवार बहुत खाश था क्युकि इस दिन राहुल और अखिलेश ने तो रोड शो किया ही साथ ही PM मोदी ने भी रोड शो किया, परन्तु राहुल और अखिलेश के रोड शो के दौरान बिजली गुल हो गयी तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के  वाराणसी और यूपी में 24 घंटे बिजली सप्लाई के दावे की  हवा निकल गई. साथ ही पीएम मोदी को हमले का एक और मौका भी मिल गया.
दरअसल जब अखिलेश और राहुल काशी विश्वनाथ मंदिर गए और उसी वक्त वहां की बिजली गुल हो गई. जैसे ही बिजली गई बीजेपी नेताओं के बयान बरसने लगे, खुद पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि यूपी में 24 घंटे बिजली मौजूद रहने के दावे की रियलिटी रिपोर्ट आ गई है. खास बात ये थी कि इसे मौके पर राहुल और अखिलेश के साथ डिंपल यादव भी मौजूद थीं.
बाबा विश्वनाथ के मंदिर में पहुंचते ही बिजली गुल
अखिलेश यादव रोड शो खत्म करने के बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे थे और तभी बिजली चली गई और 15 मिनट बाद आ भी गई. लेकिन अखिलेश के लिए मुसीबत छोड़ गई. अब सवाल उठेंगे और अखिलेश को जवाब देना होगा. हालांकि अखिलेश ने पीएम मोदी की तर्ज पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. जीत का आशीर्वाद लिया उसी पुजारी से जिससे मोदी को जीत का आशीर्वाद मिला था.
पीएम मोदी ने ली चुटकी
वाराणसी में बिजली जाने की खबर चंद पल के बाद पीएम मोदी तक भी पहुंच गई और वाराणसी के टाउनहॉल में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इसका जिक्र भी कर दिया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद आपको 24 घंटे बिजली मिलेगी. साथ ही कहा कि आप ही बता दीजिए कि अभी बिजली आती है या नहीं. मुझे गंगा मैया की सौगंध खाने की जरूरत नहीं है, जब उनका (राहुल-अखिलेश) रोड शो चल रहा था, तभी बिजली चली गई, भोले ने उन्हें खुद पर्चा दिखा दिया.
पीएम ने कहा, ‘यूपी में बीजेपी सरकार आने पर लोगों को 24 घंटे बिजली देंगे. हमने एलईडी बल्ब के रेट कम किए. अभी 21 करोड़ बल्ब इस्तेमाल किए जा रहे हैं. वाराणसी एक शहर भर नहीं देश की सियासत में एक प्रतीक बन गया है, क्योंकि यहां से अब मोदी सांसद हैं.’