भूमिका वर्मा का कुम्हार(प्रजापति) समाज नें किया भव्य सम्मान

0
86

दुबई में आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली अंडर 18 वर्ष भारतीय महिला टीम का हिस्सा रही भूमिका वर्मा सपुत्री बलदेव जालवाल का शनिवार को हनुमानगढ़ लौटने पर कुम्हार (प्रजापति) समाज द्वारा कुम्हार मोहल्ला, बरकत कालोनी,वार्ड नंबर 46, हनुमानगढ़ टाउन में भव्य स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भूमिका वर्मा ने बताया  कि वो अपनी शिक्षा के साथ-साथ रोजाना ग्राउण्ड पर इसका अभ्यास करती है, पहले इंदौर में हुई जूनियर प्रतियोगिता में चयन हुआ उसके उपरान्त चेन्नई में एक माह तक चले कैम्प में हिस्सा लेने के बाद उसका चयन भारतीय टीम में हुआ। इस दौरान उसने अनेकों चुनौतियों का सामना किया। इसका श्रेय अपने माता-पिता, व्यापार मण्डल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा अपने कोच विकास अग्रवाल को देते हुए युवाओं को पढ़ने के साथ खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर समाज की महिलाओं ने भूमिका वर्मा को साफा पहनाकर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। समाज के वरिष्ठ व्यक्तियों द्वारा भूमिका को आशीर्वाद चिन्ह भेंट करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इसी क्रम में पवन प्रजापत द्वारा युवाओं को सोशल मीडिया और गेमिंग ऐप्स सहित मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग, स्क्रीन की लत से बचने तथा इसके सही उपयोग करने की अपील की। राजीव लोहरवाड़िया ने युवाओं में बढ़ते नशे पर चिन्ता व्यक्त करते हुए अभिभावकों से बच्चों का ध्यान रखने तथा युवाओं को गलत संगति से बचने की अपील की। इस मौके पर पूर्व पार्षद विनोद वर्मा ने कहा कि भूमिका वर्मा एक सामान्य परिवार की बच्ची होते हुए भी अपनी लगन व मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया है । आज भूमिका वर्मा ने प्रजापत कुम्हार समाज का नाम रोशन किया है, इसलिए सभी को बेटा-बेटी में फर्क ना करके बेटियों को आगे बढ़ाने में अपना पूरा योगदान देना चाहिए । आज बेटी किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है। इस भव्य स्वागत कार्यक्रम में तुलसीराम धुवारिया, पूर्व पार्षद विनोद वर्मा, दौलत तेहरपुरिया, सुभाष वर्मा, हरबंस तेहरपुरिया तथा रमेश जालवाल व सर्व समाज ने उपस्थित रहकर भूमिका वर्मा को शुभकामनाएं व उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत मे आये हुए सभी का आभार पवन प्रजापत ने ज्ञापित किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।