संवाददाता भीलवाड़ा। राजस्थान में चिरंजीव बीमा योजना का लाभ नहीं मिलने पर पीड़ित रविशंकर सोनी ने मुख्यममंत्री
अशोक गहलोत को पोस्टर पर लिखकर बताया कि मुझे चिरंजीव योजना का लाभ नहीं मिला जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भीलवाड़ा जिले के मांडल पंचायत के चाखेड़ गांव में प्रशासन गांव के संग कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चाखेड़ गांव में संबोधित कर रहे थे। की चिरंजीव योजना का लाभ हर नागरिक को मिलेगा उद्बोधन में कहा तभी पीड़ित रविशंकर सोनी ने पोस्टर दिखाकर बताया कि उसको चिरंजीवी योजना का लाभ नहीं मिला है पोस्टर दिखाने के साथ ही सुरक्षाकर्मियों ने पोस्टर छीन लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया जिसे बाद में छोड़ दिया गया मुख्यमंत्री ने किसी का ज्ञापन नहीं लिया रवि शंकर सोनी ने अपनी समस्या का कागज शाहपुरा पुलिस उप अधीक्षक प्रियंका कुमावत के हाथ में दिया।रविशंकर सोनी ने बताया कि वह पिछले 3 महीने से हर सरकारी ऑफिसर से मिल रहा है और योजना का लाभ लेने के लिए गुहार लगा रहा है लेकिन उसे लाभ नहीं मिल पा रहा है भीलवाड़ा जिले एक कलेक्टर से दो बार मिल चुके हैं चार दफे सतर्कता समिति में मामला जा चुका है संभागीय आयुक्त चिकित्सा मंत्री मानव अधिकार आयोग मुख्यमंत्री राज्यपाल मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री राष्ट्रपति लोकसभा अध्यक्ष राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सूचना एवं प्रसारण विभाग भीलवाड़ा सेशन जज सहित हर जगह अपनी गुहार लगा रखे हैं लेकिन सीएमएचओ एवं स्वास्तिक हॉस्पिटल के आपसी मेल मिलाप के कारण समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है पीड़ित के अनुसार मरीज को भर्ती के समय गुमराह कर परिजन सेहस्ताक्षर लेने से एवं हॉस्पिटल में इलाज का कोड नहीं होने का तकनीकी खामी एवं गुमराह करने वाली रिपोर्ट बनाकर मामले को दबाना चाहते हैं और चिरंजीवी योजना के पात्र व्यक्ति को लाभ से वंचित कर रहे हैं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।