बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता के लिए किया पोस्टर का विमोचन, किया हेल्पलाईन नम्बर जारी

335

हनुमानगढ़। बाल अधिकारों के बारे में जागरुकता पैदा करने और इस दिशा में बड़े पैमाने पर समुदाय की सामाजिक विचारधारा को प्रोत्साहित करने के लिए बाल कल्याण समिति द्वारा विशेष रूप से हेल्पलाईन नम्बर व पोस्टर का विमोचन गुरूवार को जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल, सदस्य विजय सिंह चौहान, सदस्य प्रेम शर्मा, सदस्य अनुराधा सहारण, सदस्य सुमन सैनी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान ने कहा कि जिले में बाल श्रम व नशावृत्ति बड़े पैमाने पर जारी है। स्थानीय पुलिस के प्रयासों से नशा कारोबारियों पर निरन्तर कार्यवाही हो रही है इससे आमजन को जागरूक करने के लिए उक्त पोस्टर का विमोचन किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह ने कहा कि बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी रोकने एवं नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने एवं अपने राष्ट्र को सुखी, संपन्न और शक्तिशाली बनाने में सभी लोग अपने अपने क्षेत्र में ईमानदारी पूर्वक कार्य कर नवनिर्माण राष्ट्र बनाने और हनुमानगढ़ जिला को आदर्श जिला बनाने का संकल्प लिया।

उन्होने बाल कल्याण समिति के उक्त प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह एक सफल प्रयास साबित होगा। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल ने कहा कि उक्त पोस्टर को लगाने का मुख्य उद्देश्य आमजन को अपने अधिकारों का ज्ञान करवाना है। उन्होने बताया कि बच्चों को उनके हितों के लिए बनेे कानूनों का भी ज्ञान नही है। इसके लिए विद्यालय, महाविद्यालय, सार्वजनिक पार्क सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर उक्त पोस्टर को लगाया जायेगा। बाल कल्याण समिति सदस्य अनुराधा सहारण व सुमन सैनी ने बताया कि वर्तमान समय में भी रूढ़ीवादी विचारधारा के लोग समाज को दीमक की तरह चाट रहे है। रूढ़ीवादी परम्पराओं के नाम पर बाल विवाह करवाना व बाल श्रम करवाना समाज के शर्मनाक है। बाल कल्याण समिति सदस्य प्रेम चंद शर्मा ने कहा कि आमजन जागरूक हो और बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास करे जिससे कि राज्य व देश प्रगति के पथ पर चल सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं