कोरोना जागरुकता को लेकर नेहरू युवा केंद्र द्वारा घर-घर चिपकाया पोस्टर

0
438

संवाददाता भीलवाड़ा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीन नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा के जिला युवा समन्वयक सुमित यादव के निर्देशानुसार आज गांगलास ग्राम पंचायत के विभिन्न ग्रामों में कोरोना से संबंधित पोस्टर डोर टू डोर दीवार पर लगाया गया इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान अध्यक्ष शिवराज शर्मा ने बताया कि पंपलेट में महामारी से बचाव के निर्देश प्रिंट करवा कर कोरोनावायरस महामारी के बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया गया।
पंपलेट में कोरोनावायरस से बचाव हेतु गाइडलाइन का उल्लेख किया गया।जिसमें आमजन से अपील की गई है कि मांस्क लगाएं, 2 गज की दूरी बनाए रखें, अपने हाथों को साबुन से अच्छे से बार-बार धोएं, निजी व सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक एकत्र ना होवे, दुकानों से राशन लेने जाए तो मास्क लगाकर जाएं, दुकानों पर अनावश्यक ठंडे पेय पदार्थ ना खरीदे व ना ही उपयोग में लेवें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।