मानस अभियान के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया

0
122

हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय हनुमानगढ़ द्वारा गाइड यूनिट लीडर व रेंजर लीडर बेसिक कोर्स के अन्तर्गत मानस अभियान के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में समस्त यूनिट लीडरर्स ने उत्साह से भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से यूनिट लीडरर्स ने कागज पर चित्रों के माध्यम से नशा मुक्त हनुमानगढ़ का संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीईओ सीमा भल्ला, नेहरू युवा केन्द्र से रीना केसरिया, एसीबीईओ रजनीश गोदारा थे। अतिथियों ने यूनिट लीडरर्स द्वारा बनाये गये पोस्टर की सराहना करते हुए कहा कि केवल पोस्टर बनाकर ही नशा मुक्त हनुमानगढ़ नही बनेगा, बल्कि सभी के संयुक्त प्रयासों व जागरूकता से ही नशा मुक्त हनुमानगढ़ का स्वपन सच हो पायेगा। उन्होने समस्त शिक्षकों को अपने अपने विद्यार्थियों को नशा मुक्त हनुमानगढ़ का संकल्प दिलवाने का आह्वान किया। इस मौके पर सीओ स्काउट भारत भूषण, शिविर संचालक हरजीत कौर, महजबीन, ट्रेनर उषा बब्बर, सावित्री, मंुन्शीराम, विजय सिंह बावा, सोहन गोदारा आदि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।