मतदाता जागरूकता हेतु पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

0
170

हनुमानगढ़। स्वीप कार्यक्रम के तहत वोट इज योअर राइट बट वोट टू द राइट लिटिल हार्ट स्कूल में मतदाता जागरूकता हेतु पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन टाउन स्थित लिटिल हार्ट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज मतदाता जागरूकता हेतु एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता की थीम व्हाट इस योर राइट प्लीज वोट टू द राइट रही इस प्रतियोगिता में विद्यालय के 40 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में नायब तहसीलदार शैलेन्द्र गोदारा व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीमा भल्ला व विद्यालय एकेडमिक डायरेक्टर वीरेंद्र वर्मा व संजय सारस्वत रहे।

विद्यालय डायरेक्टर विकास गोयल ने बच्चों के माध्यम से अभिभावकों तक मतदान करने व मतदान करते समय सही व्यक्ति का चुनाव करने हेतु संदेश दिया और बच्चों को बताया की सभी को अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करना चाहिए। साथ ही साथ अपने अभिभावकों को बिना किसी के प्रभाव, दबाव, लालच में वोट न करने हेतु शपथ दिलाने हेतु प्रेरित किया गया। यह प्रतियोगिता माननीय एसडीम डॉक्टर दिव्या चौधरी के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत यह प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में दिया अग्रवाल, साजिया, खुशबू, तनीशा नैतिक तनिश्का टीश्या कन्हैया आदि विजेता रहे ।सभी विजेता प्रतिभागियों को उपस्थित अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया मंच का संचालन विद्यालय शिक्षिका श्री मोनिका सोनी ने किया रशमी शीतल रीमा शीनम हिम्मत आदि ने सहयोग किया।

ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।