13 साल के बच्चे ने किया अपने माता-पिता पर साइबर अटैक, जानें क्या है गेमिंग डिसऑर्डर

इस तरह का केस पहली बार आया है। जांच में पता चला कि बच्चे ने ही यह सब किया है। उसने घरवालों के मोबाइल फोन हैक करने के लिए मोबाइल हैकिंग एप इंस्टाल किया।

0
321

जयपुर: ऑनलाइन गेमिंग से बढ़ते अपराध की लिस्ट में एक अपराध ओर बढ़ गया है। मामला राजस्थान के जयपुर से है। जहां एक बच्चे ने ऑनलाइन गेमिंग में अपने मां-बाप पर ही साइबर अटैक कर दिया। इसके बाद बच्चे ने मां-बाप के अकाउंट से अश्लील पोस्ट करना शुरू कर दिया। परिजन पुलिस के पास पहुंचे तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।

राजस्थान के जयपुर शहर के हरमाड़ा थाने में एक हफ्ते पहले एक परिवार ने सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद साइबर सेल ने जांच शुरू की तो पता चला कि सारी हरकत उनके ही घर के 13 साल के लड़के की है। हालांकि, बच्चे ने पुलिस को बताया कि हैकर के कहने पर उसने यह सब किया है। हैकर बोल रहा था कि जो मैं कह रहा हूं… अगर नहीं किया तो तेरे घरवालों को जान से मार दूंगा।

पुलिस कमिश्नरेट के साइबर एक्सपर्ट मुकेश चौधरी ने बताया कि इस तरह का केस पहली बार आया है। जांच में पता चला कि बच्चे ने ही यह सब किया है। उसने घरवालों के मोबाइल फोन हैक करने के लिए मोबाइल हैकिंग एप इंस्टाल किया। इसके बाद फोन पर अजीब एनिमेशन आने लगे। उसने मोबाइल का पूरा डेटा भी डिलीट कर दिया और घर में ही जगह-जगह पुराने डिवाइस की चिप, ईयरफोन चिपका दिए। जब इनके बारे में उससे पेरेंट्स ने पूछा तो उसने कहा कि उनकी जासूसी की जा रही है। फिलहाल हैकर्स की तलाश में है जिसने बच्चे से ये सब करवाया है।

ये भी पढ़ेंदलित डिलीवरी बॉय से खाना लेने से किया इनकार, मुंह पर भी थूका, जानें क्या है पूरा मामला

गेमिंग डिसऑर्डर क्या है?
WHO ने इंटरनेशनल क्लासिफिकेशन ऑफ डिसीज में गेमिंग डिसऑर्डर को शामिल किया है। इससे पीड़ित व्यक्ति का गेमिंग पर कोई नियंत्रण नहीं होता। वह गेम को ही प्राथमिकता देने लगता है। बच्चों में आक्रामकता, हिंसक, गुस्सैल होना और अवसाद इसके लक्षण हैं।

ये भी पढ़ें: जानें कौन हैं महाराष्ट्र सरकार को संकट में लाने वाले एकनाथ शिंदे? 3 मंत्री और 22 विधायकों के साथ गायब

कैसे पड़ी बच्चे को गेमिंग लत-
परिजनों ने बताया कि बच्चा अंकल के फोन पर दिनभर गेमिंग में बिजी रहता था। इसी दौरान उसने ऑनलाइन गेम खेलने वाले दूसरे लोगों से दोस्ती कर ली। इस बीच उसके फोन पर एक लिंक आया। बच्चे ने उसे खोला और मांगी गई सारी डिटेल्स भर दी। परिजनों के मोबाइल नंबर तक और ओटीपी भी शेयर कर दिए।

परिजनों ने बताया कि साइबर ठगी तो नहीं हुई, लेकिन बच्चे ने अंकल के मोबाइल पर माता-पिता के सोशल मीडिया अकाउंट खोलकर अश्लील पोस्ट कर दी। यही नहीं, दोस्तों के जरिए वॉट्सएप पर माता-पिता को भी धमकाया भी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।