गंगमूल डेयरी कर्मचारी यूनियन सदस्य मुख्यमंत्री को भेजेगे पोस्टकार्ड
हनुमानगढ़। वर्ष 2017 के बकाया एरियर का भुगतान करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार श्री गंगानगर डेयरी कर्मचारी यूनियन के सदस्यो ने पोस्टकार्ड अभियान की शुरुवात की।जंक्शन स्थित गंगमूल डेयरी प्रांगण में अधिकारियों व कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखकर बकाया एरियर का भुगतान जल्द करवाने की मांग की है।संगठन के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह विर्दी ने बताया कि 7 वे वेतन आयोग में समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को वर्ष 2017 के एरियर का नगद भुगतान कर दिया गया परन्तु डेयरी संघ में कुछ संघो का गोपालन मंत्रालय व वित्त मंत्रालय द्वारा बिना वजह एरियर का भुगतान रोक लिया गया जो डेयरी से संघ में कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ अन्याय है।उन्होंने बताया कि हालांकि कुछ डेयरीयो द्वारा अपने स्तर पर एरियर का भुगतान कर दिया गया है परन्तु लगभग 10 डेयरी संघ ऐसे है जिनमें कार्यरत कर्मचारी अधिकारी द्एरियर के भुगतान से वंचित है।वीरदी ने बताया कि गंगमूल डेयरी जो कि स्वयंवित्त पोषित संस्था है जो अपने स्तर पर एरियर देने में सक्षम है जो कि बाकी यूनिटों के साथ साथ हेड आफिस में भी दे दिया गया है।संगठन सदस्यो ने मुख्यमंत्री के नाम लिखे पोस्टकार्ड में अन्य डेयरी संघो की तरह गंगमूल डेयरी के कर्मचारियों व अधिकारियों को भी वर्ष 2017 के बकाया एरियर के भुगतान की मांग की है।इस दौरान खुशवंत सिंह सिद्धू, कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता,जनेन्द्र सारस्वत, कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र कटारिया, कमलजीत शर्मा, अमरचंद पटोदिया, श्रीमति अनिता मण्डा,अंकित मिश्रा, हितेश शर्मा आदि मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।