शहीद बाबा दीप सिंह स्वागत द्वार के निर्माण का शुभारम्भ किया

0
71

हनुमानगढ़। जंक्शन के अम्बेडकर चौक से दीप सिंह नगर जाने वाली सड़क पर सोमवार को नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां, पार्षद बलराज सिंह दानेवालिया, जन स्वाभीमान एकता मंच के प्रदेशाध्यक्ष नारायण नायक, गुरूद्वारा बाबा दीप सिंह के मुख्य सेवादार जरनैल सिंह मुत्ती, मास्टर सुरेन्द्र सिंह, नवीन बाकोलिया, सागर गुर्जर, जोगेन्द्र सिंह सहित समस्त सेवादारों द्वारा संयुक्त रूप से शहीद बाबा दीप सिंह स्वागत द्वार के निर्माण का शुभारम्भ किया। निर्माण का शुभारम्भ गुरूद्वारा पाठी से क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की अरदास के साथ करवाया।

नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां ने बताया कि नगरपरिषद द्वारा शहर व कॉलोनियों के सौन्दर्यकरण बाबत भव्य स्वागत द्वार बनाये जा रहे है, जिसके तहत शहीद बाबा दीप सिंह स्वागत द्वार का निर्माण आज शुरू किया गया है। उक्त स्वागत द्वार की लागत लगभग 25 लाख रूपये आयेगी व साथ ही उक्त निर्माण कार्य में गुणवत्ता सहित अन्य निर्माण की निगरानी नगरपरिषद के तकनीकी अधिकारियों द्वारा रखी जायेगी, जिससे कि शहर में हो रहे विकास कार्य उच्च गुणवत्ता से हो सके। उन्होने बताया कि उक्त स्वागत द्वार से शहर के सौन्दर्यकरण में तो चार चांद लगेगे साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भी यह द्वार सार्थक भूमिका निभायेगा।

गुरूद्वारा मुख्य सेवादार सरदार जरनैल सिंह मुत्ती ने विधायक गणेशराज बंसल, सभापति सुमित रणवां का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शहर में हो रहे विकास कार्यो की सराहना की। इस मौके पर जेईएन वेद सहारण, जेईएन आनंद कुमार, सतीश सिंगला मिक्की, रणजीत सिंह टीटी, भोला सिंह, रणजीत सिंह बराड़, राजेन्द्र सिंह, जसपाल सिंह, मीठा सिंह, गुरमीत सिंह मोगा, ढेरा सिंह, जीत सिंह, खुशविन्द्र सिंह मान, करणी सिंह, शिंदा सिंह सहित अन्य वार्डवासी व गुरूद्वारा सेवादार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।