सकारात्मक सोच ही जीवन के विकास का मूल मंत्र-जोशी

0
263

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। श्री प्रताप सिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय शाहपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष के पंचम दिवस पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बालकिशन जोशी डॉ पुष्करराज मीणा कार्यवाहक प्राचार्य की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जोशी ने स्वयंसेवकों को बताया कि स्वस्थ रहो, मस्त रहो,खाते रहो,चहकते रहो,महकते रहो तथा अपनी काव्य रचनाओं से सदैव सकारात्मक रहने का संदेश दिया। डॉ पुष्करराज मीणा ने व्यक्तिगत विकास पर प्रकाश डाला राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी धर्म नारायण वैष्णव ने बताया कि दोनों इकाई के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया। इस अवसर पर भोपाल सिंह राणावत सहायक प्रशासनिक अधिकारी,महेश कुमार, कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक इफ्तेखार फातमा एवं प्रियांशी जैन ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।