शनिवार को शनि मंदिर में पोष बड़ा महोत्सव मनाया गया

0
196

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा के पीवणीया तालाब के माणा घाट पर शनिदेव मंदिर में शनिवार को श्रद्धालुओं भक्तों द्वारा पोष बड़ा महोत्सव मनाया गया जानकारी के अनुसार पुजारी जगदीश शर्मा ने बताया कि शनिवार को पोष माह की नवमी पर श्रद्धालुओं भक्तों ने शनि मंदिर में विधिवत तेलाभिषेक किया और अभिजीत मुहूर्त में भगवान शनि देव के पोषबडा का भोग लगाकर महा आरती का आयोजन किया गया एवं महाप्रसाद का वितरण किया गया महंत सीताराम बाबा की अध्यक्षता में रखी मीटिंग में पुजारी जगदीश, राम कुमार ने बताया पौष मास का अंतिम शनिवार है इसलिए दोपहर 12:15 शनिदेव की प्रतिमा पर तेल से अभिषेक किया जाएगा और महाआरती कर शनि देव को पोष बड़े का भोग लगाया जाएगा उसके साथ ही महिला कीर्तन मंडल की महिलाओं द्वारा भजनों की प्रस्तुति होगी पंडितो ने बताया की17 जनवरी को शनिदेव का राशि परिवर्तन हो रहा है इसलिए भी इस पोष मास का पोष बड़ा महोत्सव विशेष हो जाता है साल2023 का अंतिम शनिवार होने की वजह से इस शनिवार का विशेष महत्व हो जाता है इस अवसर पर सीताराम बाबा , हरकचंद लालोदिया लाला राम बेरवा , रामेश्वर धाकड़ मुकेश कुम्हार दिनेश शर्मा बंटी मनोज सोनी शंकर लाल जोशी पार्षद मोहन गुर्जर पूर्व पार्षद बीरबल पवार ओम प्रकाश नरेश सत्यव्रत वैष्णव अशोक कोली सत्येंद्र मंडेला शिव कुमार जोशी कैलाश धाकड़ शंकर सिंह नरेश कोहली लोकेंद्र व्यास सुरेश मोनू छिपा प्रहलाद तेली सुभाष व्यास रामप्रकाश मूलचंद आदि उपस्थित गणमान्य जनों ने महोत्सव में भाग लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।