पॉपुलर फ्रंट ने अजमेर जिला कलेक्टर को भेंट किए ऑक्सीजन रेगुलेटर

0
271

संवाददाता भीलवाड़ा। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रदेश सचिव ताज मोहम्मद के नेतृत्व में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को ऑक्सीजन रेगुलेटर का डेमो दिया तथा पॉपुलर फ्रंट की ओर से जेएलएन हॉस्पिटल अजमेर के लिए 10 ऑक्सीजन रेगुलेटर भेंट किए। उन्होंने जिला कलेक्टर को बताया कि पॉपुलर फ्रंट द्वारा देशभर में अस्पतालों, कोविड सेंटर व कोरोना पीड़ित मरीजों को निशुल्क ऑक्सीजन रेगुलेटर वितरित किए जा रहे हैं । जब पूरे देश में ऑक्सीजन की कमी से लोगों की जान जा रही थी तथा ऑक्सीजन रेगुलेटर की कालाबाजारी चल रही थी तब पॉपुलर फ्रंट की टीम द्वारा एक नए ऑक्सीजन रेगुलेटर का आविष्कार किया गया। जिसके द्वारा एक साथ दो लोगों को ऑक्सीजन दी जा सकती है, जिससे अस्पतालों की क्षमता में वृद्धि हुई तथा मरीजों की जिंदगी बचाने में यह रेगुलेटर बड़ा मददगार साबित हुआ । पॉपुलर फ्रंट की ऑक्सीजन मित्र सेवा देशभर में जारी है। जिला कलेक्टर ने पॉपुलर फ्रंट द्वारा बनाए गए ऑक्सीजन रेगुलेटर की प्रशंसा करते हुए पॉपुलर फ्रंट द्वारा देशभर में किए जा रहे सेवा कार्यों के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि इससे ज्यादा लोगों की जिंदगी बचाने में मदद मिलेगी ।पॉपुलर फ्रंट की ओर से देशभर में अब तक 450 ऑक्सीजन रेगुलेटर बनाकर निशुल्क वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन रेगुलेटर बनाकर राजस्थान के कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, टोंक, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, अजमेर, सीकर, जयपुर, पाली व अन्य कई शहरों के अलावा राजस्थान के बाहर महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में भी पहुंचाए जा रहे हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।