सरस्वती कॉलेज में पूजा ने मारी बाजी, 3 वोटो से विजयी 

0
251
हनुमानगढ़। जंक्शन के सरस्वती कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए। सरस्वती कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर चुनाव संपन्न हुए जिनकी मतगणना शनिवार को संपन्न हुई। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में कुल 108 मत पोल हुए। अध्यक्ष पद पर मोनिका स्वामी और पूजा की बराबरी की टक्कर रही जिसमें मोनिका स्वामी को 52 मत एवं पूजा को 55 मत प्राप्त हुए इसी के साथ साथ 1 मत निरस्त हुआ और 3 मतों से पूजा विजई रही। उन्होंने बताया कि शनिवार को नवनिर्वाचित अध्यक्ष पूजा, निर्विरोध निर्वाचित उपाध्यक्ष प्रवीण कौर एवं महासचिव पूजा को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।