शाहपुरा में शहीदों के नाम पर राजनीति: त्रिमूर्ति स्मारक से पूर्व दो मुख्यमंत्री का शिलालेख तोड़कर हटाया

0
485

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे में दो पूर्व मुख्यमंत्री श्री बरकतुल्लाह खान एवं श्री हरिदेव जोशी के शिलालेखों को तोड़कर हटा दिया गया और वीर शहीदों के इतिहास के शिलालेख एवं चेतावनी का चुंगटिया आदि सभी को नवीनीकरण के नाम पर हटवा दिया गया वीर शहीद क्रांतिकारीयो पर दलगत राजनीति होने लगी है और इसके चलते कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री का नाम शिलालेख से हटवा दिया गया
जानकारी के अनुसार शाहपुरा के त्रिमूर्ति चौराहे पर स्थापित ठाकुर जोरावर सिंह बारहठ ठाकुर केसरी सिंह बारहठ ठाकुर प्रताप सिंह बारहठ क्रांतिकारियों की मूर्तियां लगी हुई है और त्रिमूर्ति स्थल जो पहले से सुसज्जित था उसका और नवीनीकरण करने के नाम पर त्रिमूर्ति स्मारक पार्क में लगी हुई मूर्तियों पर लगे हुए शहीदों के इतिहास एवं राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्लाह खान एवं जगन्नाथ पहाड़िया के स्थापित शिलालेखों को राजनीतिकरण कर के हटा दिया गया इतना ही नहीं शिलालेख के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए गौरतलब है कि त्रिमूर्ति स्मारक पर माला पहनाने की सीढीया एवं नवीनीकरण के नाम पर पुराने ऐतिहासिक शिलालेखों को तोड़ दिया गया पार्क के सामने लगे हुए चेतावनी के चुंगटिया वह भी हटा दिये गया और कांग्रेस जन और बारहठ के नाम से बनी हुई संस्थान एवं कमेटियां और शहीदों के नाम पर अपने नाम और रुतबे को आगे बढ़ाने वाले करने वाले मुक बधिर होकर बैठे हैं और शहीदों के साथ हो रही अदृश्य राजनीति को नहीं देख पा रहे हैं शहीदों की मूर्तियां अपने आप और इतिहास पर आंसू बहा रही है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं]