पोलियो सुरक्षा चक्र- है हर बच्चे के लिए जरूरी ,विश्व पोलियो दिवस मनाया

446

आर सी एच ओ डाॅक्टर सीपी गोस्वामी ने बताया कि विश्व पोलियो दिवस शनिवार को मनाया गया । उन्होंने बताया कि पोलियो वैक्सीन के माध्यम से पोलियो बीमारी का उन्मूलन की भारत में किया जा चुका है और 24 अक्टूबर को प्रतिवर्ष जन जागरूकता हेतु विश्व पोलियो दिवस मनाया जाता है ,जिससे कि टीकाकरण के माध्यम से जानलेवा बीमारियों से बचाव की रक्षा की जा सकती है। विश्व स्वास्थ संगठन द्वारा राज्य सरकार एवं सभी स्वयंसेवी संगठन ,जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम को सुदृढ़ किया जाए। वर्तमान में जिले के सभी बच्चों को पोलियो वैक्सीन दिया जा रहा है। पोलियो वैक्सीन दो बूंद ड्राॅप के माध्यम से एवं इंजेक्शन के माध्यम से भी दिया जाता है जिससे कि बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे। अभियान के माध्यम से जन्म से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो वैक्सीन ड्राॅप प्रतिवर्ष पिलाई जाती है। राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत प्रतिवर्ष पोलियो ड्राॅप वैक्सीन 50,000 से अधिक बच्चों को पिलाया जाता है । यह पोलियो वैक्सीन शिशु को राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर प्रसव के साथ फिर आंगनवाड़ी केंद्रों पर जन्म के 6 सप्ताह, 10 सप्ताह, 14 सप्ताह, डेढ़ वर्ष पर पिलाया जाता है। पोलियो का टीका इंजेक्शन के माध्यम से भी शिशु को 6 सप्ताह एवं 14 सप्ताह पर सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर लगाया जाता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।