जिलेभर के 1105 बूथो पर पोलियो दवा पिलाई गई

0
162

हनुमानगढ़। उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस के उपलक्ष में जिलेभर के 1105 बूथो पर पोलियो दवा पिलाई गई। जंक्शन के पुराने वार्ड नंबर 10 व नया 16 के बूथ नंबर 1 पर नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल व पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी द्वारा नन्हे-मुन्ने बच्चों को पोलियो दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की। पल्स पोलियो दिवस पर बच्चों को पोलियो की ड्राप दी गई। दो बूंद जिंदगी की एवं पोलियो को हराना है, अपने देश को बचाना है का संदेश घर-घर तक पहुंचाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जसविंदर कौर एवं मंजू राठौड़ ने आमजन को जागरूक किया। नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल ने बताया 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो बूथ दिवस पर पोलियो की खुराक पिलाना अत्यंत आवश्यक है।

इसके लिये जिले भर कुल 1105 पोलियो बूथ बनाये गये हैं। पोलियो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 861 व शहरी क्षेत्र में 244 बूथ बनाए गए हैैं। इन बूथों पर 4641 वैक्सीनेटर तथा उनके निरीक्षण के लिए 221 सुपरवाईजर लगाए गए हैं। 26 व 27 जून को घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी।पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी ने बताया पोलियो की खुराक पीने से साथ-साथ नियमित टीकाकरण कराने से बच्चों की कुल 11 जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा होती है। सभी अभिभावकों से अपील की बच्चों का नियमित टीकाकरण अवश्य कराएं। इस मौके पर किशन मुखी, गोविन्द, जयकिशन कालीया, इन्द्रकुमार सेठी, सुरेश कुमार, अनुप चौथवानी, किशोर व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।