पुलिस की सख्ती : एमवी एक्ट के 51 चालान के साथ  5 वाहन किये सीज

0
384
हनुमानगढ़।यातायात नियमो का उलंघन कर वाहन चला रहे वाहन चालकों व कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सोमवार ट्रैफिक पुलिस द्वारा श्रीगंगानगर रोड पर नाका लगाकर सख्ती से कार्यवाही की गई।रेलवे फाटक  के समीप नाका लगाकर की गई कार्यवाही के दौरान चालान से बचने के लिए वाहन चालक जनप्रतिनिधियों,परिचितो आदि से फ़ोन पर बात करने के लिए मिन्नते करते नजर आए।टीआई अनिल चिन्दा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।टीआई ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमो व कोविड 19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।नाके के दौरान एमवी एक्ट के 51 चालान व 5 वाहन सीज किये गए।इस दौरान बसों आदि वाहनो बिना मास्क यात्रा कर यात्रियों से कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग आदि सरकार के दिशा निर्देशो की पालना करने के लिए समझाइश की गई और बिना मास्क यात्रा कर रहे यात्रियों को मास्क वितरित किये गए। कार्यवाही के दौरान एचसी सुभाष, रामकुमार सहारण,भीमगिरी,पिरूमल आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।