पुलिस स्पीक-अप ऐप से घर बैठे महिलाओं की करेंगी मदद, नही होंगे धार्मिक आयोजन

0
378

संवाददाता भीलवाड़ा। लेडी सिंघम के नाम से मशहूर एडिशनल एसपी चंचल मिश्रा एवं उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह ने थाना परिसर में आगामी त्यौहारों को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक ली।
बैठक में एडिशनल एसपी मिश्रा ने बताया कि आवाज दो अभियान के अंतर्गत आईजी अजमेर ने स्मार्ट पुलिसिंग एवं महिला अपराध को रोकने के लिए ऐप बनाया है। इस मोबाइल ऐप नाम स्पीक-अप है जो महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर लगाम लगाने की एक कोशिश है। इस ऐप का स्लोगन है, आवाज दो। इस ऐप को गुगल प्ले स्टोर से क्लिक करके डाउनलोड की जा सकता है। सुविधाओं की जानकारी हिंदी व इंग्लिश दोनों भाषाओं मे उपलब्ध है। महिलाएं घर बैठे बैठे अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है और इमरजेंसी के दौरान इस ऐप के लाल बटन दबाने पर पुलिस आपके मोबाइल लोकेशन पर तुरंत पहुंच कर मदद करेंगी। बैठक में थानाधिकारी राजकुमार नायक ने कहा सरकार की कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक बारावफात, दशहरे, नवरात्रि में जुलूस का आयोजन नहीं होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।