मास्क नहीं लगाने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस करे कार्रवाई- कलक्टर

0
310
रात को 9 बजे बाद अति आवश्यक होने पर ही निकलें घर से बाहर- कलक्टर
कोरोना कोर कमेटी की बैठक में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने कहा
हनुमानगढ़। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करे। साथ ही रात को 9 बजे के बाद अति आवश्यक कार्य होने पर ही लोग घरों से बाहर निकलें। ये कहना है जिला कलक्टर जाकिर हुसैन का। जो गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित कोरोना कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। जिला कलक्टर ने बैठक में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दूध, सब्जी वाले, नाई इत्यादि पब्लिक के संपर्क में ज्यादा आने वाले लोगों के भी सैंपल लेने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही फॉर्म नं 4 में आधार कार्ड की एंट्री तत्काल आरआरटी टीम, बीएलओ आदि के माध्यम से अपडेट किए जाने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए। साथ ही फॉर्म नं 4 की डुप्लीकेसी को तत्काल चौक करने के निर्देश एसीपी को दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने कृषि उपज मंडी में आगामी बरसाती सीजन को देखते हुए पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था पहले से कर लेने के निर्देश कृषि उपज मंडी के सहायक अभियंता को दिए। साथ ही कहा कि बारीश में मंडी में पानी इकट्ठा ना हो। इसको लेकर प्रोपजल बनाकर डायेक्टर को भेजने और इस समस्या का समाधान बारिश से पहले हर हाल में कर लेने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा इत्यादि को लेकर भी जिला परिषद के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए समय पर टार्गेट पूरा करने को कहा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. आप पञ्चदूत को सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।