बीगोद पुलिसकर्मियों के साथ मुस्तैद खड़े पुलिस मित्र

0
406

पूलिस मित्रो से लिया जा रहा सहयोग

बीगोद थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने पुलिस मित्रों का कोरोना काल में अच्छे ढंग से उपयोग कर नई पहल शुरु की है। बीगोद कस्बे में एवं त्रिवेणी चौराहा पर नाकाबंदी में करीब 20 पुलिस मित्र बराबर पुलिस का सहयोग कर रहे है ।
थानाप्रभारी ने इस हेतु पुलिस मित्रो को नीली टी शर्ट उपलब्ध कराई है जिस पर राजस्थान पुलिस के साथ पुलिस मित्र थाना बिगोद लिखा है । कास्टेबल मनिष कुमार, राकेश कुमार, अजय चौधरी व अशोक कुमार राव का पुलिस मित्र टीम बनाने मे अहम योगदान रहा। इस टीम में युवराज सिंह ,रवि वैष्णव, गौतम सिंह पारीक मोहित सेन , हेमंत चंदनानी , लादूसिंह ,शिव राठौड़ ,प्रकाश पुरी,राजु गिरी,देव प्रकाश साहु,किशन दरोगा,मंयक सेन, बबूल कीर ,महेंद्र पुरी,ललित लक्षकार शिवराज सुवालका,सहित आस पास क्षैत्र के युवा शामिल है, इस मौके पर त्रिवेणी निवासी पत्रकार देव प्रकाश ने पुलिस मित्र व पुलिस के जवानों को माक्र्स व सेटराईज वितरण किया। (  देवप्रकाश )

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।