पुलिस ने संत का तुडवाया अनशन चार दिनों से बैठे थे अनशन पर

0
286

शाहपुरा-वेणी मोहन धाम में विगत 4दिनों से एक जैन संत अनशन पर बैठे थे। पुलिस ने संत की पीड़ा सुनकर उन्हे आश्वासीत करते हुए संत को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।
जानकारी के अनुसार श्वेताम्बर जैन समाज के अरविन्द मुनि जो कैंसर की बीमारी से पीडि़त थे। 9 माह से अहमदाबाद से चिकित्सा उपचार ले रहे है और विगत 9 माह से ही शाहपुरा के फुलियागेट वेणीमोहन धाम में ठहरे हुए है। कुछ लोगों ने मुनि पर लंबे समय से एक स्थान पर रहने, वाहनों में घूमने आदी के आरोप लगाये। आरोपों से दु:खी होकर मुनि 15 जुलाई को वेणीमोहन धाम में ही अनशन पर बैठ गए। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया। रविवार को शाहपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर बद्रीलाल गुर्जर, चौकी प्रभारी मदन लाल, राजेन्द्र सिंह, राजेन्द्र मीणा आदि वेणी मोहन धाम पहुँचे। संत की पीड़ा सुनी और आश्वासित करते हुए आग्रह करके मुनि को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। इस मौके पर कई श्रृद्धालु उपस्थित थे।
ये कहा संत ने:-अरविंद मुनि ने पंचदूत को बताया कि लम्बे समय से गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने, चलने फिरने की समस्या के कारण मैंने संतों के संघ को 9 माह पूर्व ही छोड दिया और गुरूधाम में आश्रय ले रखा है। उपचार हेतु वाहनों में आने जाने तथा लंबे समय से यही रहने की बात पर कुछ लोग एतराज जताते हुए मेरे ऊपर मिथ्या आरोप लगा रहे है, मेरे विरुद्ध भ्रामक दुष्प्रचार करने में लगे है इन आरोप प्रत्यारोपों से दु:खी होकर मैं अनशन पर बैठा, पुलिस प्रशासन की समझाइस से अनशन तोड़ा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।