स्वतंत्रता दिवस जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
इस बार के स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान स्कूली बच्चों की उपस्थिति नहीं होने की वजह से मार्च पास्ट में पुलिस व आरएसी जवानों की टुकड़ियों में बढ़ोतरी की गई है। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय मुख्य समारोह की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर एन के राजोरा ने रिजर्व पुलिस लाइन के अधिकारियों को इस संबंध में पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए।
समारोह के दौरान आरएसी पुलिस एनसीसी स्काउट गाइड सहित अन्य एजेंसियों की टुकड़ियां अभी तक मार्च पास्ट में सम्मिलित होती रही हैं। लेकिन इस बार कोरोना के चलते राज्य सरकार के निर्देश पर बच्चों की अनुपस्थिति में पुलिस एवं आरएसी जवान की टुकड़ियों की संख्या बढ़ाकर मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा। प्रतिवर्ष आरएसी की एक, पुलिस के पुरुष जवानों की एक और महिलाओं की एक अर्थात कुल 3 टुकड़िया परेड में हिस्सा लेती थी। इस बार पुरुष जवानों की दो और महिलाओं की दो टुकड़ियों सहित कुल 5 टुकड़ियां मार्च पास्ट करेंगी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सभी विभागों को सौंपे गए दायित्वों को समय पर पूरा करने एवं जिला स्तरीय मुख्य समारोह को गरिमा पूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने का आह्वान किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।