बारहठ महाविद्यालय में खेल दिवस पर काव्य पाठ एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन

0
225

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर श्री प्रसिंबा राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस पर मतदाता साक्षरता क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित कार्यक्रमों की श्रृखला में 29 अगस्त मंगलवार काव्य पाठ एवं नारा लेखन प्रतियोगिता के साथ ही विभिन्न खेल गतिविधियों को आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य रामावतार मीना ने विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवकों को मतदान की उपादेयता बताई तथा खेल से शरीर एवं मस्तिष्क स्वस्थ रहता है।

ईएलसी प्रभारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी धर्मनारायण वैष्णव ने काव्य पाठ एवं नारा लेखन प्रतियोगिता के साथ ही विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन करवा बताया कि 18 वर्ष की आयु प्राप्त प्रत्येक मतदाता को मतदाता सूची में नाम जुडवाकर मतदान प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए।इसके लिए वोटर हेल्प लाइन एप VHA App https://ECI.gov.in, https://www.nvsp.in एव बी.एल.ओ. के माध्यम से पंजीकरण करा सकते है।काव्य पाठ प्रतियोगिता में सिमरन बानू प्रथम, नुसरत जहां द्वितीय एवं महेन्द्र राव तृतीय स्थान पर एवं नारा लेखन प्रतियोगिता में नुसरत जहां प्रथम, कोमल द्वितीय एवं खुशबु कुमारी तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक डाॅ. पुष्करराज मीणा,सत्यजीत जेटली,प्रियंका ढाका,शंकर लाल चौधरी,तोरन सिंह, दलवीर सिंह एवं नेहा जैन रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।